आईएएस पत्नी के अपमान से आहत दून मेडिकल कालेज की प्रोफेसर ने इस्तीफा दिया !
आईएएस अधिकारी ने अपनी पत्नी के साथ कथित विवाद के चलते वरिष्ठ डाक्टर को देहरादून से अल्मोड़ा ट्रांसफर कर अपनी हनक दिखाई ।

दून मेडिकल कालेज की प्रोफेसर ने आईएएस पत्नी के अपमान से आहत होकर इस्तीफा दिया !
आईएएस अधिकारी ने अपनी पत्नी के साथ कथित विवाद के चलते वरिष्ठ डाक्टर को देहरादून से अल्मोड़ा ट्रांसफर कर अपनी हनक दिखाई ।
नई सरकार बनते ही देहरादून सरकारी मेडिकल कालेज में डाक्टर बनाम आईएएस अफसर की पत्नी का विवाद अब सार्वजनिक हो रहा है।
आरोप हैं कि आईएएस अधिकारी ने अपनी पत्नी के इलाज के लिए दून मेडिकल कालेज की वरिष्ठ महिला डाक्टर और एसोसियेट प्रोफेसर को अपने घर पर तलब किया गया ।
वरिष्ठ डॉक्टर को ओपीडी के अपने मरीजों को छोड़ कर अधिकारी के घर जाने के लिए विवश होना पड़ा है ।
अधिकारी पत्नी ने मेडिकल कालेज की प्रोफेसर डाक्टर को अपमानित करते हुए अपने पति की हेकड़ी दिखाई तो वरिष्ठ डाक्टर ने अपमान के स्वर के लिए आपत्ति जता दी ।
बात इतनी बढ़ गई कि मेडिसन प्रोफेसर वरिष्ठ डाक्टर को अधिकारी की बीबी से माफी मांगने के लिए लगातार प्रताड़ित किया जाने लगा। यहाँ तक की अधिकारी ने मेडिसन प्रोफेसर का देहरादून से अल्मोड़ा ट्रांसफर करने के अब आदेश भी जारी कर दिया है।
उत्तराखंड के सभ्रांत और बीजेपी करीबी परिवार की बहू वरिष्ठ प्रोफेसर ने अपने प्रदेश में आहत हो कर आत्म सम्मान के लिए सरकारी सेवा से ही इस्तीफा दे दिया है।
उल्लेखनीय है कि उत्तराखंड डॉक्टरों की कमी झेल रहा है – वरिष्ठ डॉक्टर तमाम ऐसे कारणों से उत्तराखंड की सेवा में नहीं जुड़ रहें हैं।
अब परिवार की मांग है कि उत्तराखंड के ऐसे लोकसेवक अधिकारी की मनमानी को रोका जाये , जो प्रदेश को अपनी जागीर मानकर उत्तराखंड मूल के डाक्टरों को निरंतर अपमानित कर रहे हैं – इस मामले की शिकायत मुख्यमंत्री और उच्च अधिकारियों से भी की गई है।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार को निरंतर विवादित बनाने में इन निरंकुश अधिकारियों का बड़ा हाथ रहा है और गाहे – बगाहे उत्तराखंड मूल के सभ्रांत नागरिकों को जान बूझकर टारगेट किया जा रहा है। ताकि वे सरकारी महकमों से हट जायें और उत्तराखंड मूल के उच्च शिक्षित डॉक्टरों को संरक्षण ना मिले।
पदचिह्न टाइम्स।