
फिर पसरा चीन में कोरोना वायरस 25 हजार मरीज दर्ज !
बेजिंग में जनजीवन लाक डाउन की ओर माल में फूडकोर्ट सेवा बंद की गई।
चीन से दो साल पहले फैला कोरोना वायरस फिर पैर पसारने लगा है।
चीन की राजधानी बेजिंग में एक दिन में पांच सौ से अधिक लोगों में कोविड -19 का संक्रमण मिला है।
पूरे चीन में कोरोना पीड़ितों की संख्या 25 हजार को पार कर गई है।
चीन के अधिकांश जनपदों ने इंटर डिस्ट्रिक आवागमन पर बंदिश लगाना शुरू कर दिया है।
लाखों नागरिकों को साप्ताहिक छुट्टी पर घर से बाहर न आने की ताकीद है।
धीरे – धीरे चीन में लाकडाउन की स्थिति बन रही है क्योंकि यात्रियों को दो दिन पुरानी कोरोना टेस्ट
रिपोर्ट के साथ सफर करने के निर्देश जारी हुए हैं।
बेजिंग के अनेक माल में खाने की सेवायें फूडकोर्ट में बंद कर दी गई हैं।
लोगों को घर पर रहने को कहा जा रहा है।
छात्रों के बेवजह घूमने फिरने पर भी अंकुश लगाया गया है।
अप्रैल माह की तुलना में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है।
नागरिकों को अब निरंतर टेस्ट कराने की सलाह है। चीन ने जीरो – कोविड पालिसी के तहद इंटरनेशनल उड़ान बंद करने के नियम बनाये हैं और दस दिन तक विदेश यात्री को एकांत में क्वारनटिन रखने के नियम बनाये हैं।
भारत में फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। कुल देश में 556 मामले आज दर्ज हुए – केरल में 160 तथा महाराष्ट्र में 119 केस मिले हैं।
– भूपत सिंह बिष्ट