उद्यमिताशिक्षा/ कैरियर/ युवा

चुनिए ग्राफिक डिजाइनिंग : सुनहरे करियर की अपार संभावनाएं !

विज्ञापन, वेब डेवलपमैंट, मल्टीमीडिया, टीवी, प्रिंट और एनीमेशन आदि में बंपर रोजगार ।

चुनिए ग्राफिक डिजाइनिंग : सुनहरे करियर की अपार संभावनाएं !
विज्ञापन, वेब डेवलपमैंट, मल्टीमीडिया, टीवी, प्रिंट और एनीमेशन आदि में बंपर रोजगार ।
नेहा भंडारी, ग्रेजुएट – ग्राफिक डिजायनर।

ग्राफिक डिजाइनिंग में आजकल करियर की अपार संभावनाएं बनी हुई हैं। जीवन के हर क्षेत्र में आईटी और वर्चुएल कम्युनिकेशन से ग्राफिक डिजायनर की मांग बढ़ी है।

वेबसाइट से लेकर एप्लीकेशन इंटरफेस, और प्रॉडक्ट पैकेज़िंग तक में ग्राफिक डिजाइनर्स अपना जलवा बिखेर रहे हैं।  मोबाइल और इंटरनेट से जुड़ी नई युवा पीढ़ी के लिए यह एक शानदार और रोचक करियर विकल्प बना हुआ है।

ग्राफिक डिजायनिंग में अपने पसंदीदा क्षेत्र का चुनाव करें !

आप विज्ञापन , वेब डेवेलपमेंट मल्टिमीडिया , टीवी इंडस्ट्री,  प्रिंट डिज़ाइन या फिर एनिमेशन में रूचि रखते हैं तो ग्राफिक डिजायनिंग के बिना यह फील्ड अधूरी है।
इन सभी क्षेत्र में ग्राफ़िक डिज़ाइन का अलग-अलग रूप प्रयोग हो रहा हैं। विज्ञापन , वेब डेवेलपमेंट मल्टिमीडिया , टीवी इंडस्ट्री,  प्रिंट डिज़ाइन या फिर एनिमेशन इन में जो भी क्षेत्र आपको रुचिकर लगता है – आप उसमें आगे बढ़ सकते हैं और तमाम संभावनायें आप की प्रतीक्षा में हैं।

अपना पोर्टफोलियो जरूर बनायें !

इस क्षेत्र में बेहतर करियर निर्माण के लिए पोर्टफोलियो का होना बेहद अहम है।  आप पोर्टफोलियो बना कर अपने किए हुए कामों की बेहतर समीक्षा कर पाएंगे ।

यदि आप डिजिटली काम करना चाहते हैं तो अपने पोर्टफोलियो को वेबसाइट पर अवश्य दर्शाएं।

ग्राफिक टूल्स पर पकड़ बनाएं !

अडोबी फोटोशॉप  और अडोबी इलस्ट्रेटर  ग्राफ़िक डिज़ाइन के लिए मानक एप्लीकेशन हैं। आप ड्रीम व्यूअर , प्रीमियर,  इनडिजाइन  और आफ्टर इफेक्ट्स पर भी काम कर सकते हैं।

फ़ॉन्ट्स की समझ महत्वपूर्ण !

कुछ युवा, जो टाइपोग्राफी में कुछ खास करना चाहते हैं — ये भी एक अलग ही तरह की स्ट्रीम होती है। जहां ग्राफिक डिजायनर बुक प्रिंट, स्ट्रीट साइन्स पर और मूवी क्रेडिट्स पर बहुत अच्छी तरह से ध्यान देते हैं।

एक अच्छे ग्राफ़िक डिज़ाइनर को टाइपफेस , लीडिंग, कर्निंग  और ऐसी कोई भी चीज़ जो टेक्स्ट को प्रभावी बनाने में मदद करे, इन सब की जानकारी होना महत्वपूर्ण  है ।

ग्राफिक डिजायनर में सहायक डिग्री – शिक्षा !

ग्राफिक डिजायनिंग में डिग्री कोर्स उपलब्ध हैं और यदि आप डिग्री पाना चाहते हैं तो एक बैचलर डिग्री कोर्स ज्वाइन करें । यह आमतौर पर चार साल का डिग्री कोर्स है – जिसे कॉलेज या यूनिवर्सिटी से किया जा सकता है। इस अवधि में आप को कंप्यूटर कौशल के साथ-साथ आर्ट और डिज़ाइन भी सीखने को मिलता है।

आप इस के अलावा बैचलर ऑफ फाइन आर्ट की डिग्री हासिल कर सकते हैं। चाहें तो ग्राफिक डिजाइन से संबंधित कोई शार्ट टर्म कोर्स भी कर सकते हैं। आजकल ऑनलाइन स्टडी का जमाना है। ऑनलाइन कोर्स से भी आप बहुत कुछ सीख सकते हैं और अपनी स्किल बढ़ा सकते हैं।

नेहा भंडारी, ग्राफिक डिजायनर।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!