अभी 7581 करोड़ मूल्य के 2 हज़ार के नोट जमा होना बाकी !
रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया की 19 शाखाओं में लोग जमा करा पा रहें हैं - ये नोट।
अभी 7581 करोड़ मूल्य के 2 हज़ार के नोट जमा होना बाकी !
रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया की 19 शाखाओं में लोग जमा करा पा रहें हैं – ये नोट।
रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया की एक सूचना के अनुसार अभी 2 हजार का नोट
मूल्य हीन नहीं हुआ है।
रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया ने पिछले साल 19 मई 2023 को 2 हजार का नोट
बाजार से वापस ले लिया था। देश के सभी बैंकों ने 9 अक्टूबर तक इस करेंसी
नोट को बदलने का काम किया था।
रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया ने मार्किट में 2 हजार का करेंसी रुपया प्रचलन से
हटा दिया है।
ये करेंसी नोट वापस लेने के दिन 2 हजार के 3.56 लाख करोड़ रूपये मूल्य
की राशि बाजार में थी। रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया के मुख्य महाप्रबंधक पुनीत पंचोली
ने सूचना जारी की है – बाजार से 97.87 फीसदी करेंसी रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया के
पास आ चुकी है और 7581 करोड़ के 2.13 फीसदी नोट वापस आने बाकी हैं।
भले ही 2 हजार का नोट प्रचलन में नहीं है लेकिन इसका मूल्य जीरो नहीं हुआ है।
देश भर में रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया की 19 शाखाओं में इन नोटों को बदलने का
काम आज भी जारी है।
अहमदाबाद , बंगलौर , बेलापुर , भोपाल , भुवनेश्वर , चडीगढ़ , चेन्नई , गुवाहाटी ,हैदराबाद ,
जयपुर , जम्मू , कानपुर , कोलकत्ता , लखनऊ , मुंबई , नागपुर , नई दिल्ली , पटना और
तिरुवंतपुरम की रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया शाखाओं में 2 हजार के नोट बदलकर
नागरिकों के बैंक खातों में जमा किये जा रहें हैं।
रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया ने देश के सभी डाकघरों से 2 हजार के नोट भेजने की
व्यवस्था की हुई है और लोग डाकघरों से ये नोट बदलने के लिए भेज रहें हैं।
– भूपत सिंह बिष्ट।