
माननीय सांसदो के वेतन और पैंशन में 24 फीसदी की वृद्धि जारी !
अब सांसदों का वेतन 1.24 लाख प्रतिमाह और पैंशन राशि का आधार 25 हजार से बढ़ाकर 31 हजार प्रतिमाह ।
केंद्र सरकार ने माननीयों के वेतनमान को 24 फीसदी बढ़ाने का आदेश
जारी किया है।
अब राज्यसभा और लोकसभा के सांसदों को प्रतिमाह आधार वेतन 1.24 लाख
मिला करेगा। अभी तक यह राशि एक लाख प्रतिमाह थी।
दैनिक मंहगाई भत्ते को भी दो हजार प्रतिदिन से बढ़ाकर दो हजार पांच सौ
दैनिक कर दिया गया है।
सासंदों का वेतन मान पिछली बार अप्रैल 2018 में तय किया गया था।
संसदीय मंत्रालय ने इस विषय में विज्ञप्ति जारी की है।
पूर्व सांसदों को भी पैंशनवृद्धि का लाभ मिला है और उन की बेसिक पैंशन 25 हजार से
बढ़कर अब 31 हजार हो गई है।
निर्वाचित सांसदों को दिल्ली में मुफ्त निवास की सुविधा प्राप्त है और निवास न लेने
वालों को अलग से मासिक रिहायस भत्ता दिया जाता है।
पदचिह्न टाइम्स।