टीकाकरण की रफ्तार धीमी, आज 76,894 लोगों का टीकाकरण
31 दिसंबर तक लक्ष्य साधने के लिए रोजाना एक लाख का टीकाकरण जरुरी !
टीकाकरण की रफ्तार पड़ी धीमी, 31 दिसंबर तक लक्ष्य साधने के लिए रोजाना एक लाख का टीकाकरण जरुरी !
आज 76,894 लोगों का टीकाकरण हुआ। पूर्ण टीकाकरण 18, 43,913 और आंशिक टीकाकरण 58,78,884 को मिल पाया है।
— भूपत सिंह बिष्ट
कोरोना महामारी की तीसरी लहर दक्षिण भारत में महसूस होने लगी है – 18 साल से कम उम्र के बच्चों को अभी टीका लगना बाकि है सो माना जा रहा है यह दौर बच्चों के लिए घातक सिद्ध हो सकता है।
फिलहाल उत्तराखंड कोरोना वायरस के प्रभाव से मुक्त चल रहा है – पूरे प्रदेश में संक्रमित लोगों की संख्या अब तीन दर्जन से नीचे आ रही है। कोरोना का कहर उत्तराखंड में अब तक 7 हजार 377 प्राण लील चुका है और 6049 संक्रमित लोग प्रदेश से पलायन कर गए हैं।
अब तक कोरोना वायरस ने उत्तराखंड के 3 लाख 42 हजार 737 को अपनी चपेट में लिया है और आज की तारीख में 321 सक्रिय कोरोना के मामले दर्ज हैं। बाकि लोग कोरोना संक्रमण से निजात पा चुके हैं।
तीसरी लहर से बचाव में कोरोना टीकाकरण सबसे बड़ी सुरक्षा है। 2011 की जनगणना में उत्तराखंड की जनगणना 1 करोड़ 86 हजार 292 , जिन में 49 लाख 48 हजार 519 महिलायें और 51 लाख 37 हजार 773 पुरूष हैं।
अब आज की तारीख में टीकाकरण की बात करें तो नवजात से लेकर 18 साल के नीचे बच्चों के लिए अभी टीका तय होना है।
18 साल से लेकर 44 वर्ष आयु वर्ग में 32 लाख चार हजार पिचहतर लोगों को पहली डोज लगी है और लगभग दो लाख बावन हजार नागरिकों को दोनों डोज लग चुकी हैं।
45 और अधिक आयु वर्ग में 23 लाख 66 हजार से अधिक को पहली और 13 लाख 64 हजार को दोनों टीके लग पायें हैं।
आंशिक टीकाकरण की बात करें तो लगभग 77 लाख 23 हजार को कम से कम एक टीका लग चुका है। दोनों टीके लगा चुके नागरिक अभी 18 प्रतिशत (2011 जनगणना) हैं।
पूर्ण टीकाकरण 2011 जनसंख्या के आंकड़ों के अनुसार देहरादून में 25 प्रतिशत, बागेश्वर और चमोली 24 प्रतिशत, चंपावत व उत्तरकाशी 23 प्रतिशत, रूद्रप्रयाग 21 प्रतिशत अल्मोड़ा, नैनीताल व पौड़ी 20 प्रतिशत, पिथौरागढ़ 18 प्रतिशत, टिहरी 17 प्रतिशत, हरिद्वार 13 प्रतिशत और उधम सिंह नगर की कुल आबादी के 12 प्रतिशत का पूर्ण टीकाकरण हो गया है।
आज 76,894 लोगों का टीकाकरण हुआ। पूर्ण टीकाकरण 18, 43,913 और आंशिक टीकाकरण 58,78,884 को मिल गया है।
— भूपत सिंह बिष्ट