खबर संक्षेप – अब 12 हाइकोर्ट के लिए 66 जज नामित !
सुप्रीम कोर्ट सक्रिय न्यायपालिका के खाली पद जल्दी भरे जायें।
मुख्य न्यायाधीश एन वी रमण, न्यायमूर्ति यू यू ललित और न्यायमूर्ति ए एम खानवलकर ने तेजी दिखाते हुए 124 नामों में 68 को हाइकोर्ट जज हेतु नामित किया है और इन में दस महिलायें शामिल हैं।
देश के बारह हाइकोर्ट इलाहाबाद, कलकत्ता, मद्रास, असम, छतीसगढ़, झारखंड, मध्यप्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, कर्नाटक और जम्मू – कश्मीर के लिए भारत सरकार से 68 नामों की सिफारिश की है।
इन नामों में 44 बार के वकील और 24 ज्यूडिशियल सर्विस के अधिकारी हैं।
पदचिह्न टाइम्स