मुख्यमंत्री योगी की जम्मू कश्मीर में वीरगति को प्राप्त शहीद मेजर मंयक विश्नोई को भावभीनी श्रद्धांजलि !
15 अगस्त को सेना मैडल से अलंकृत हुए मेजर मयंक !
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेरठ जनपद के वीरगति प्राप्त शहीद मेजर मयंक विश्नोई को अपनी भावभीनी श्रद्धांजली अर्पित की है – पूरा देश मेजर मंयक विश्नोई की सर्वोच्च कर्तव्यपरायणता और बलिदान का आजन्म ऋणी है।
30 वर्षीय मेजर मयंक विश्नोई कंकरखेड़ा, मेरठ के निवासी हैं और उन के पिता भी भारतीय सेना में रहे हैं।
राष्ट्रीय राइफल की सैन्य टुकड़ी से शोपियर कश्मीर आतंकवादियों की मुठभेड़ में मेजर बिश्नोई 27 अगस्त को गोली लगने से घायल हुए और इलाज के दौरान उन की मृत्यु हुई। हाल ही में 15 अगस्त को शहीद मेजर बिश्नोई सेना मैडल से अलंकृत हुए हैं।
मेरठ के शहीद परिजनों को 50 लाख रु0 की आर्थिक सहायता , एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने तथा जनपद की एक सड़क का नामकरण शहीद श्री मंयक विश्नोई के नाम पर करने की घोषणा सरकार की ओर से की गई है।
पदचिह्न टाइम्स।