कोविड जांच घबरायेंं नहीं, ऐसे करायें !
आधार कार्ड फोटोकापी और संदेश हेतु मोबाइल नंबर जरूरी ।
कोविड जांच घबरायेंं नहीं, ऐसे करायें !
आधार कार्ड फोटोकापी और संदेश हेतु मोबाइल नंबर जरूरी ।
राजकीय दून मेडिकल कालेज संबद्ध दून हास्पीटल, देहरादून में कोविड जांच कराने के लिए आप के पास आधार कार्ड और उस की फोटो प्रति, संदेश पाने के लिए मोबाइल नंबर होना अति आवश्यक है।
सबसे पहले राजधानी के दून हास्पीटल के नए ओपीडी भवन में पर्चा बनाना है और यह मात्र सत्रह रुपए में बनाया जाता है। फिर अंग्रेजी में छपा आईसीएमआर कोविड रैफरल सार्स कोवि -2 फार्म भरना है – जिस में जांच कराने वाले का हेल्थ विवरण दर्ज होता है सो एक पैन भी रखना है।
दून हास्पीटल के पुराने भवन में सहायता कक्ष में बताया गया कि फार्म भरने के लिए रविवार को छोड़कर अन्य दिन सहायक मौजूद रहते हैं।
डाक्टर प्रात: 9 बजे से दो बजे तक ही कोविड टेस्ट का सैंपल लेने का परामर्श लिखते हैं।
अब आप को सड़क पार करके दून हास्पीटल पुराने भवन में बनाए गए कोविड टेस्ट सैंटर में अपने कागजात – डाक्टर द्वारा पर्चे पर लिखी टेस्ट करने की राय, आधार कार्ड की फोटो प्रति और आईसीएमआर का कोविड रैफरल फार्म जमा कराना है।
यहां लैब टेक्नीशियन आप के सैंपल का क्रमांक लिखकर नाक से दो तीन बार एक पतली बत्ती घुमाकर स्वैप लेते हैं और आप अगले चौबीस घंटे बाद खुद जाकर या आनलाइन रिपोर्ट पा सकते हैं।
प्राइवेट हास्पीटल में यह सारी प्रक्रिया आसानी से बिना कागजों के झंझट के होती हैं लेकिन वहां लगभग आठ सौ फीस देनी पड़ती है।
पदचिह्न टाइम्स।