विदेश यात्रा अब आसान : ऐसे करें जरूरी तैयारी !
VISA यानि - Visitors International Stay Admission
विदेश यात्रा अब आसान : ऐसे करें जरूरी तैयारी !
VISA यानि – Visitors International Stay Admission
संदीप खानवलकर
कोरोना महामारी में वायरस ने तो पूरे विश्व में यात्रा और सैर – सपाटे पर विराम लगा रखा है। अब जाकर , धीरे – धीरे पाबंदियां कम की जा रही हैं और देशी – विदेशी टूरिस्टों के लिए कुछ शर्तों के साथ सभी देश अपनी सीमायें आगमन के लिए खोल रहे हैं।
पिछले अठारह माह से नज़र बंद परिवार का हर सदस्य उन्मुक्त आकाश में उड़ना चाहता है और ऐसे में अगर जेब की अनुमति हो तो विदेश यात्रा के क्या कहने !
पहली बार विदेश यात्रा के इच्छुक यात्रियों के लिए तैयारी की जानकारी हमेशा सुखद और मजेदार रहती है।
सबसे पहले तो विदेश में कहां जांए या गंत्वय स्थान का चयन, आप सबकी निजी पसंद है लेकिन उस देश में कोविड के प्रतिबंधों की जानकारी होना सबसे जरूरी है – अन्यथा आप की यात्रा में अचानक रंग में भंग पड़ सकता है।
वीसा यानि Visitors International Stay Permission का होना विदेश यात्रा की अनिवार्यता है – यह किसी देश में निर्धारित अवधि तक रहने का अनुमति पत्र होता है।
वीसा पाने के लिए टूरिस्ट को कुछ जरूरी दस्तावेज जमा कराने पड़ते हैं और इस के लिए निर्धिरित शुल्क चुकाना होता है। यूं समझिए – विदेश यात्रा की तैयारी वीसा एप्लाई करने पर शुरू होती है और वीसा पाने में कुछ हफ्ते से लेकर कुछ माह तक का समय लगता है।
सीमित देशों में ही आन लाइन वीसा या ई वीसा तत्काल पाया जा सकता है। अन्यथा सुरक्षा कारणों से हर टूरिष्ट पर विदेशी सरकार कड़ी पड़ताल के बाद वीसा जारी करती है।
वीसा पाने के लिए हमारे पासपोर्ट की वैध अवधि छह माह से ज्यादा होनी चाहिए।
विदेश यात्रा हेतु अपनी आर्थिक स्थिति का बयौरा बैंक जमा व एफडी का विवरण, बैंक प्रबंधक का प्रमाणपत्र, निवेश का विवरण प्रस्तुत करना आवश्यक है ताकि वीसा जारी करने वाला अधिकारी सुनिश्चित कर ले कि टूरिस्ट, वीसा अवधि खत्म होने के बाद अपने देश अवश्य लौट आयेगा।
विदेश में रहने का इंतजाम जैसे होटल बुकिंग आदि, यदि विदेश में आप का निकट संबंधी है तो उसका दिया निमंत्रण पत्र – जिसमें उसका स्पष्ट पता, संपर्क के लिए फोन और ई मेल जानकारी होना जरूरी है।
कोविड – 19 टीकाकरण संबंधी जानकारी भी आजकल वीसा आवेदन के साथ देनी पड़ती है।
यह सारे दस्तावेज आजकल विदेशी सरकारें अपनी वैबसाइट पर अपलोड कराती हैं और वीसा शुल्क लेकर फिर इन की प्रोसेशिंग होती हैं।
इस के बाद विदेश यात्री को अपना बायोमैट्रिक डाटा देने निकट के वीसा केंद्र में जाना होता है और यहां अंगुली के निशान और नवीनतम फोटो भुगतान पर संग्रहण किया जाता है।
बायोमैट्रिक डाटा दो से तीन साल की अवधि तक विदेशी सरकार मान्य रखती हैं और इस अवधि में फिर आप को बार – बार इस सब के लिए नहीं बुलाया जाता है। कई देश इन केंद्रों पर पासपोर्ट भी जमा करते हैं और फिर पासपोर्ट वीसा टिकट व मोहर लगाकर पंद्रह बीस दिन वापस मिलता है।
वीसा नामंजूर होने की स्थिति में भी पासपोर्ट कूरियर से वापस आ जाता है। विदेशी सरकार हर सेवा के लिए आप से शुल्क वसूलती है और मुफ्त में कुछ भी नहीं है। इसलिए टूरिज्म पूरे विश्व के लिए जीडीपी बढ़ाने का सबसे चोखा धंधा है।
वीसा केंद्र विभिन्न विदेशी सरकारों के वाणिज्य दूतावासों के लिए एजैंसी कार्य कर रहे हैं।
— संदीप खानवलकर।