मसूरी बाटाघाट दमन उत्तराखंड आंदोलन की 28 वीं बरसी !
झूलाघर पर धरना – प्रदर्शन सरकार फिर आंदोलनकारियों की पहचान करे।
उत्तराखंड आंदोलनकारी मंच ने मसूरी बाटाघाट दमन कांड की 28 वीं बरसी पर आज यहां झूलाघर स्थित शहीद स्थल पर धरना दिया व नारेबाजी की।
मंच ने चेतावनी दी कि यदि आगामी 2 अक्टूबर मुजफ्फरनगर कांड की बरसी तक सरकार ने तत्काल चिन्हीकरण पर शासनादेश जारी नहीं किया तो मंच संघर्ष तेज करेगा।
17 साल पहले गठित उत्तराखंड आंदोलनकारी मंच ने पूर्व में भी समय समय पर राज्य आंदोलनकारियों के लिए जबरदस्त संघर्ष किया है।
15 सितम्बर 1994 को मसूरी मेंं लागू कर्फ्यू के खिलाफ मसूरी के टिहरी रोड स्थित बाटाघाट में सैकड़ो राज्य आंदोलनकारियों ने संघर्ष किया था। बर्बर दमन को याद करते हुए संघर्षशील साथियों का भावुक स्मरण किया गया।
धरने का नेतृत्व उत्तराखंड आंदोलनकारी मंच के संरक्षक जयप्रकाश उत्तराखण्डी व अध्यक्ष देवी गोदियाल ने किया। धरने में पूर्व सभासद केदार चौहान, सुंदर सिंह कैंतुंरा,डाक्टर मुकुल बहुगुणा, ऐजाज अहमद अन्सारी, सुंदर लाल, मोहन सिंह, राजेश शर्मा, नवीन सिंह, कुंदन सिंह पंवार, मंगसीर सिंह पंवार आदि उपस्थित रहे।
पदचिह्न टाइम्स।