आधी दुनिया/ महिला विमर्शखबरसार

हरिद्वार में पुलिस परिवार कल्याण संस्था लता रावत की अगुवायी में !

पुलिस लाइन हरिद्वार में उपवा कार्यालय का उद्धघाटन, परिवार को स्वस्थ, स्वावलंबी व आत्मनिर्भर बनाना है !

हरिद्वार में पुलिस परिवार कल्याण संस्था लता रावत की अगुवायी में !

पुलिस लाइन हरिद्वार में उपवा कार्यालय का उद्धघाटन, परिवार को स्वस्थ, स्वावलंबी व आत्मनिर्भर बनाना है !

पुलिस परिवार की महिलाओं के हित में निरंतर कार्य कर रही संस्था उपवा (Uttarakhand Police Wives Welfare Association) का पुलिस लाइन रोशनाबाद हरिद्वार में कार्यालय खोला गया है।

उपवा अध्यक्षा श्रीमती अलकनंदा अशोक के मार्गदर्शन में पुलिस लाइन रोशनाबाद हरिद्वार में संयुक्त सचिव श्रीमती लता रावत द्वारा खुशनुमा माहौल में रिबन काट कर उपवा कार्यालय का उद्धघाटन किया गया।
जनपद की समस्त पुलिस परिवार की महिलाओं को स्वरोजगार से आत्मनिर्भर व स्वावलंबी बनाने के लक्ष्य को सफल बनाने के लिए इस कार्यालय का उपयोग महिला कल्याण केंद्र के रूप में तय है।

उपवा संयुक्त सचिव श्रीमती लता रावत ने बताया – पुलिस परिवार की महिलाएं अब सक्रिय भागीदारी निभा सकती हैं, सभी के सुझाव और सहयोग का हमेशा स्वागत है।

इस अवसर पर श्रीमती कमलेश उपाध्याय एसपी सिटी हरिद्वार, सुश्री डॉ. विशाखा अशोक भदाणे एएसपी सदर, सुश्री रेखा यादव एएसपी/सीओ ज्वालापुर/नोडल अधिकारी ने इस आयोजन में हंसी-खुशी अपने विचारों का आदान-प्रदान किया तथा सभी महिलाओ को एक सूत्र के रूप में पिरोने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया।

कार्यक्रम में उपस्थित पुलिस परिवार की महिलाओं ने खुशी व्यक्त करते हुए उपवा के सौजन्य से पुलिस परिवार के लिए चलाए जा रहे विभिन्न सांस्कृतिक, मेडिकल एवं स्वरोजगार सम्बन्धित योजनाओं के लिए आभार प्रकट किया।
पदचिह्न टाइम्स।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!