5 लाख विदेशी पर्यटकों को मिलेगा फ्री ई – वीसा !
टूरिज्म इंडस्ट्री के लिए 31 मार्च तक बड़ी योजना।
5 लाख विदेशी पर्यटकों को मिलेगा फ्री ई – वीसा !
टूरिज्म इंडस्ट्री के लिए 31 मार्च तक बड़ी योजना।
पदचिह्न टाइम्स
भारत सरकार पिछले 15 माह से ठप्प पड़ी टूरिज्म इंडस्ट्री को फिर से पटरी पर लाने के लिए फ्री वीसा देने की योजना बना रही है।
सूत्रों के अनुसार भारत आने वाले पहले पांच पर्यटकों को फ्री वीसा की सौगात दी जायेगी।
कोविड के मामले थमने के बाद गृह मंत्रालय अब जीडीपी बढ़ाने के लिए कमर कस रहा है। भारत में 80 करोड़ से अधिक जनसंख्या को कम से कम एक कोरोना टीका लग चुका है और नए मामले भी नियंत्रण में हैं।
अगले साल 31 मार्च तक चलने वाली इस योजना में सरकार एकल और अनेक बार प्रयुक्त होने वाली ई – वीसा में 25 -40 डालर तक की छूट दे सकती है।
विगत वर्ष मार्च से भारत में विदेशी पर्यटकों की आमद बंद है और केंद्र सरकार का यह कदम टूरिज्म इंडस्ट्री से जुड़े होटल, रेस्ट्रां और ट्रेवल संस्थानों को फिर से गुलजार करने में सहायक होने वाला है।
पदचिह्न टाइम्स।