टीएमयू पारणा में शामिल हुए सैकड़ों श्रावक-श्राविकाएं !
निर्जल एकासना उपवास रखने वाले जैन छात्रों ने उठाया स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ।
टीएमयू पारणा में शामिल हुए सैकड़ों श्रावक-श्राविकाएं !
निर्जल एकासना उपवास रखने वाले जैन छात्रों ने उठाया स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ।
तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी में निर्जल, एकासना और उपवास रखने वाले सभी श्रावक-श्राविकाओं को कुलाधिपति सुरेश जैन ने क्षमावणी पर उपवास खोलने के लिए अपने आवास पर न्योता दिया, जिसमें 450 से अधिक जैन छात्र-छात्राओं ने पारणा के दौरान स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ उठाया।
इससे पूर्व टीएमयू फर्स्ट लेडी श्रीमती बीना जैन ने सभी श्रावक-श्राविकाओं का चंदन का टीका करके गर्मजोशी से स्वागत किया। दूसरी ओर पारणा से पूर्व श्रीजी को रिद्धि-सिद्धि भवन से जिनालय में विराजमान कराया गया।
इस मौके पर ब्रह्मचारिणी डॉ. कल्पना दीदी, प्रो. आरके जैन, डॉ. अर्चना जैन, डॉ. विनीता जैन समेत दर्जनों श्रावकों की मौजूदगी रही।
दस लक्षण महापर्व के समापन पर जिनालय परिवार की ओर से टीएमयू हॉस्पिटल के मरीजों को फल भी वितरित किए गए।
इस सुअवसर पर शिखर जी से आए प्रतिष्ठाचार्य श्री ऋषभ शास्त्री की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। तिलक के दौरान छात्र-छात्राओं ने कुलाधिपति और फर्स्ट लेडी के चरणस्पर्श कर आशीर्वाद लिया।
इससे पूर्व रिद्धि-सिद्धि भवन में रविवार की शाम को महाआरती में 1008 दीयों की रोशनी से रिद्धि-सिद्धि भवन जगमगा उठा। महाआरती में भगवान महावीर स्वामी, भगवान शांति नाथ, पंच परमेष्ठी की आरती हुईं। दिल्ली से आई सरस एण्ड पार्टी के भक्ति गीतों पर सैकड़ो श्रावक-श्राविकाएं भक्ति में लीन हुए।
प्रो.श्याम सुंदर भाटिया।