केदारनाथ धाम हैली कंपनियों की लूट पर लगाम जरूरी !
रामबाड़ा से केदारनाथ मार्ग और रोप वे अनिवार्य।
केदारनाथ धाम हैली कंपनियों की लूट पर लगाम जरूरी !
रामबाड़ा से केदारनाथ मार्ग और रोप वे अनिवार्य।
विश्व भर के भगवान शिव भक्तों का प्रमुख केदारनाथ धाम में कोरोना से पहले लाखों यात्री पहुंचते रहे हैं। केदारनाथ की सुरक्षित और आरामदायक यात्रा के लिए जरूरी है कि सरकारी फाइलों में बंद रोप वे परियोजना को जमीन पर खड़ा किया जाए।
रामबाड़ा से केदारनाथ मार्ग को तुरंत दुरूस्त किया जाए क्योंकि विगत छह साल से बंद पड़े इस सुगम मार्ग पर रामबाड़ा से गरूड़चट्टी के बीच कोई भूस्खलन नहीं हुआ है और यह मार्ग तुरंत लाखों पदयात्रियों के लिए खोला जाना परम आवश्यक है।
केदारनाथ धाम अब धीरे – धीरे उत्तर भारत के प्रमुख तीर्थ स्थल का आकार ले रहा है। आज की सरकारें ना जाने क्यूँ हैली कम्पनियों की लूट पर ध्यान नही दे पा रही है ?
इतनी भारी मशीनों, ट्रकों व जेसीबी के साथ तो कुछ घंटों में ही रामबाड़ा से गरूड़चटी का प्राचीन मार्ग दुरूस्त किया जा सकता है।
काश ! चार धाम आल वेदर रोड़ के साथ ही, गौरीकुँड से केदारनाथ धाम तक रोप वे निर्माण हो तो बीजेपी सरकार को यह उपलब्धि कालजयी बना सकती है।
जून 2013 आपदा की साढ़े छह हजार हुतात्माओं के लिए रामबाड़ा में एक स्मारक भी जरूरी है ताकि प्रत्येक वर्ष यात्रा आरम्भ होने पर पुण्य आत्माओं को श्रद्धा सुमन अर्पित किये जा सकें।
—भूपत सिंह बिष्ट