25 सितंबर विश्व फार्मेसी दिवस !
विश्व फार्मासिस्ट दिवस पर स्वागत समारोह, मरीजों को फल वितरण व गोष्ठी आयोजित

विश्व फार्मासिस्ट दिवस पर स्वागत समारोह, मरीजों को फल वितरण व गोष्ठी आयोजित
विश्व फार्मासिस्ट दिवस के अवसर पर डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन देहरादून ने आज 25 सितंबर 2021 को अपनी सक्रिय भागीदारी निभायी।
सबसे पहले आयोजन में शरीक प्रांतीय पदाधिकारियों का स्वागत किया गया। इसके बाद हुई गोष्ठी में वक्ताओं ने विश्व फार्मासिस्ट दिवस पर अपने विचार रखें।
फार्मासिस्ट संगठन ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय जिला चिकित्सालय तथा महात्मा गांधी शताब्दी चिकित्सालय में फल वितरण भी किए।
जिला चिकित्सालय की प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ शिखा जंगपांगी एवं प्रांतीय अध्यक्ष श्री प्रताप पवार, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ दीप्ति सिंह, प्रांतीय संप्रेक्षक श्रीमती उर्मिला द्विवेदी, मंडलीय सचिव श्री राकेश सिंह रावत, डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन देहरादून के जनपद मंत्री चंद्र मोहन राणा की अगुवायी में आयोजन हुआ।
विशेष उपस्थिति में जिला फार्मेसी अधिकारी राजवीर नेगी, के0सी0 कुकरेती , चीफ फार्मासिस्ट एल0पी 0भट्ट, श्रीमती रमा बलोदी , के 0 एन0 सेमवाल, सीनियर फार्मासिस्ट गोविंद सिंह नेगी ,वीरेंद्र असवाल, गंगा सिंह थलवाल, अनन्त सिंह पयाल, यू0 एस0 रमोला, चंदन सिंह चौहान, राजेश जोशी,एस0 एस0 पलियाल, भुवन जोशी, श्रीमती संगीत नेगी , श्रीमती गीतांजलि, श्रीमती रीना, श्रीमती रजनी सती, श्रीमती सोना मेहरा ने भाग लिया।
पदचिह्न टाइम्स।