तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी में निकली श्रीजी की भव्य रथयात्रा !
पर्व पर्यूषण की धूम - दिव्य घोष गीतों और गरबा पर भक्ति में लीन श्रावक-श्राविकाएं
तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी में निकली श्रीजी की भव्य रथयात्रा !
पर्व पर्यूषण की धूम – दिव्य घोष गीतों और गरबा पर भक्ति में लीन श्रावक-श्राविकाएं
दसलक्ष्ण धर्म के समापन के बाद तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी कैम्पस में श्रीजी की धूमधाम से भव्य रथयात्रा निकली। रथयात्रा जिनालय से पूरे कैंपस से होती हुयी रिद्धि-सिद्धि भवन पहुंची। तत्पश्चात 16वें तीर्थंकर भगवान शांतिनाथ की आरती में कुलाधिपति परिवार और श्रावक- श्राविकाओं ने भाग लिया।
रथयात्रा में सबसे आगे श्रावक जैन ध्वज लिए पैदल और घोड़े पर सवार होकर चल रहे थे। इसके बाद श्राविकाएं हाथों में कलश लिए रथयात्रा की शोभा बढ़ा रही थीं। श्राविकाएं भक्तिमय संगीत पर गरबा करती आध्यात्म में लीन नजर आयीं। रथयात्रा के दौरान श्रावक सफेद-कुर्ता, पजामा जबकि श्राविकाएं सफेद सलवार कुर्ता केसरिया रंग का दुपट्टा पहने हुए थे ।
रथयात्रा में बतौर मुख्य अतिथि जम्बूद्वीप हस्तिनापुर से आये पीठाधीश श्रीस्वस्ति कीर्ति स्वामी जी, सम्मेद शिखर से आए प्रतिष्ठाचार्य श्री ऋषभ शास़्त्री के अलावा जैन समाज के प्रबुद्ध जनों की गरिमाई मौजूदगी रही।
रिद्धि-सिद्धि भवन में कुलाधिपति सुरेश जैन ने यूनिवर्सिटी के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए कहा – यूनिवर्सिटी जैन स्टुडेंट्स को 6 वर्षों में साठ करोड़ की स्कॉलरशिप दे चुकी है।
उन्होंने टीएमयू को दुनिया की श्रेष्ठ यूनिवर्सिटी बताते हुए कहा – जितने धार्मिक कार्यक्रम टीएमयू में होते हैं, संभवता उतने विश्व की किसी यूनिवर्सिटी में नहीं होते हैं।
पदचिह्न टाइम्स।