कांग्रेस नहीं रही तो देश नहीं बचेगा – कंहैया कुमार !
शहीदे आजम भगत सिंह की जयंती पर कांग्रेस से जुड़ रहे हैं।
कांग्रेस मुख्यालय में आज एक प्रेस कांफ्रेस कर जेएनयू के पूर्व छात्रसंघ और सीपीआई नेता कंहैया कुमार और बडगांव, गुजरात के निर्दलीय विधायक जिग्नेश मेवानी ने कांग्रेस पार्टी को ज्वाइन किया है।
राजनीतिक सलाहकार प्रशांत किशोर आज देश के सबसे चर्चित युवा चेहरों को कांग्रेस के जहाज में सवार कराने में सफल हो गए।
कंहैया कुमार ने कहा – विपक्ष कमजोर हो तो सत्ता निरंकुश हो जाती है। आज बड़े जहाज को नहीं बचाया तो छोटी किस्तियां भी नहीं बचेंगी।
देश को बचाने के लिए इतिहास,संस्कृति और संस्थाओं को बचाने के लिए देश की सबसे पुरानी लोकतांत्रिक पार्टी से जुड़ रहा हूं।
कांग्रेस पार्टी लोकतांत्रिक मूल्यों के लिए सत्ता से सवाल करती रहेगी। मैं उस परिवार की पार्टी से नहीं जुड़ रहा हूं , जहां अपने परिवार की तिलांजली देकर राजनीति की जाती है।
कांग्रेस से जुड़े निर्दलीय विधायक जिग्नेश मवानी ने कहा – गुजरात से शुरू हुई राजनीति अब पूरे देश के लिए चिंता का विषय बन चुकी है। नागरिक को नागरिक से लड़ाया जा रहा है सो देश और संविधान बचाने के लिए हम ने कांग्रेस से जुड़ना स्वीकार किया है।
कांग्रेस ने इस देश की आजादी के लिए संघर्ष किया और अंग्रेजों को देश छोड़ने के लिए मजबूर कर दिया था। आज गुजरात में युवाओं का जीवन बरबाद करने के लिए ड्रग्स तस्करी बंदरगाह तक आ चुकी है।
मैं कांग्रेस की विचार से जुड़ा हूं और देशभर में लाखों लोगों को जोड़ना है। 2022 का चुनाव मुझे कांग्रेस के टिकट पर ही लड़ना है।
पदचिह्न टाइम्स।