पीएनबी ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान का माजरी ग्रांट में स्वरोजगार प्रशिक्षण !
तीस महिलाओं को बैंकिंग सुविधा, थैले, लिफाफे, पेपर कवर व फाइल बनाने की ट्रैनिंग।
पीएनबी ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान का माजरी ग्रांट में स्वरोजगार प्रशिक्षण !
तीस महिलाओं को बैंकिंग सुविधा, थैले, लिफाफे, पेपर कवर व फाइल बनाने की ट्रैनिंग।
भारत सरकार ग्रामीण विकास मंत्रालय ने पूरे देश में ग्रामीण इलाकों को समृद्ध बनाने के लिए राष्ट्रीयकृत बैंकों को प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाने को कहा है – ताकि बैंकिंग सुविधाओं को आम जनमानस के बीच फैलाने का लक्ष्य हासिल हो।
अब बैंक अपने विशेषज्ञों के साथ ग्रामीण भारत को स्वरोजगार के लिए तैयार कर रहे हैं। देहरादून के अग्रणी बैंक पंजाब नेशनल बैंक ने अपने ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के माध्यम से डोइवाला विकास खंड के माजरी ग्रांट में महिलाओं के लिए आत्मनिर्भर कार्यक्रम शुरू किया है।
दस दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में कई स्वयं सहायता समूह से लगभग 30 महिलायें भाग ले रही हैं। इन महिलाओं को बैंकिंग कामकाज की जानकारी देने के साथ -साथ थैले व लिफाफे बनाना, पेपर कवर और फाइल कवर बनाने में पारंगत किया जा रहा है।
पीएनबी के कृष्ण गोपाल सिह, ओपीएस कंडारी, हिमांशु घिल्डियाल,सरदार सिह, सुश्री नेगी अपने अनुभवों से ट्रेनीज को लाभ पहुंचा रहे हैं।
कार्यक्रम का उदघाटन चीफ लीड बैंक आफिस ने किया और प्रशिक्षण संचालन जहांगीर आलम कर रहे हैं। सफल ट्रेनिज को बैंक प्रमाणपत्र और वित्त पोषण करायेगा।
पदचिह्न टाइम्स।