पुलिस परिवार ले रहे हैंडीक्राफ्ट कौशल व आत्मनिर्भर प्रशिक्षण – आवा की पहल !
बेकार व खराब वस्तुओं को संवारने व आकर्षक हैंडीक्राफ्ट बनाने का जोश।

पुलिस परिवार ले रहे हैंडीक्राफ्ट कौशल व आत्मनिर्भर प्रशिक्षण – आवा की पहल !
बेकार व खराब वस्तुओं को संवारने व आकर्षक हैंडीक्राफ्ट बनाने का जोश।
बिना सोच विचार किए खराब या कम उपयोगी चीजों को कबाड़ी को सौंपने की आदत का एक कारण लगातार दौड़ती भागती जिंदगी की तेज रफ्तार है। ऐसे माहौल में हमारे मन मे खराब चीजों के बदले, तुरंत नयी चीज खरीद लाने की एक नयी मानसिकता ने जन्म ले लिया है।
थोड़ी सजगता से उन खराब वस्तुओं मे से कई का हम पुनः उपयोग कर सकते हैं या अपनी मेहनत की कमाई बचा सकते हैं। हमारा हुनर आगे चलकर धन लाभ भी दिला सकता है।
अब यह सोच बढ़ाने के लिए पुलिस लाइन रोशनाबाद हरिद्वार में कुटीर उद्योग व हैंडीक्राफ्ट निर्माण प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है।
मार्गदर्शक की भूमिका निभा रहीं “उपवा” (Uttarakhand Police Wives Association) की जनपद अध्यक्षा श्रीमती लता रावत के कुशल निर्देशन में शुरु किए गए इस शिविर में पुलिस परिवार की महिलाओं को वेस्ट मैटेरियल एवं अन्य सहायक सामग्री के मेल से सुंदर एवं आकर्षक हैंडीक्राफ्ट बनाने की कला में पारंगत किया जा रहा है।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम से महिलाओं को उपयोगी तकनीक सिखाई जा रही है। खुशनुमा माहौल में “समय बिताने के लिए करना है कुछ काम” थीम पर कार्य करते हुए जहां एक ओर आय बढ़ाने के अवसर मिलेंगे तो वहीं दूसरी ओर पारिवारिक जिम्मेदारी के चलते थमे जीवन में कुछ नया करने, सीखने और अपना हुनर दिखाने का मौका मिलेगा।
उत्तराखंड पुलिस परिवार संस्था के बैनर तले यह प्रशिक्षण कार्यक्रम बहुपयोगी रोमांचकारी और लाभदायक सिद्ध हो रहा है।
पदचिह्न टाइम्स।