खबरसार

हरिद्वार अपराध – सिपाही को गोली मारकर भाग रहे अभियुक्त पकड़े !

हरियाणा में बड़ी डकैती डालकर गिरोह हरिद्वार में घुसा।

हरिद्वार अपराध – सिपाही को गोली मारकर भाग रहे अभियुक्त पकड़े !
हरियाणा में बड़ी डकैती डालकर गिरोह हरिद्वार में घुसा।

दीनदयाल पार्किंग, हरिद्वार में हरियाणा क्राइम ब्रांच पुलिस टीम, और बदमाशों के मध्य मुठभेड हुई। जिसमें हरियाणा पुलिस का सिपाही गोली लगने से घायल हो गया।

इस सूचना पर तत्काल एसएसपी हरिद्वार वाईएस रावत ने एसपी सिटी, सर्किल आफिसर, तमाम थानों को छोटी -छोटी पुलिस टीम बनाकर मुस्तैदी से अपराधियों की धरपकड़ में उतार दिया।

फरीदाबाद, हरियाणा की क्राइम ब्रांच टीम डकैती के अभियुक्तों का पीछा करते हुए हरिद्वार पहुंची थी और बिना स्थानीय पुलिस को साथ लिए अपराधियों से मुठभेड़ कर बैठी। हरियाणा पुलिस के सिपाही को हास्पीटल पहुंचाकर एसपी सिटी ने गोलीबारी करके मायानगरी को अशांत करने वाले अपराधियों को पकड़ने की मुहिम छेड़ दी।

गठित पुलिस टीम ने जल पुलिस की बोट से हर-की-पैडी से जटवाडा पुल, पुलिस द्वारा रोडीवेलवाला सीसीआर पन्तद्वीप पार्किंग दीनदयाल पार्किंग, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन व सम्पूर्ण हरिद्वार क्षेत्र में सघन काम्बिंग अभियान चलाया गया। जनपद के समस्त थानों के बैरियरों, चैकिंग प्वाइन्ट, व चेतक मोबाइल को सघन चैकिंग अभियान में मुस्तैद रहे।

रात्रि करीब 10.30 बजे से प्रारम्भ हुये इस बडे सर्च आँपरेशन को पूरी सजगता से चलाने के पश्चात प्रातः चेतक 04 में नियुक्त कर्मचारीगण कानि0 देवेन्द्र व कानि0 भागचन्द की विशेष सतर्कता के कारण बडी घास में छुपे बैठे अभियुक्त अँशु उर्फ मोनू को पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया है। हरियाणा पुलास की जबाबी फायरिंग में अँशु उर्फ मोनू के बांए हाथ की कोहनी पर गोली लगी थी इसलिये अभियुक्त को तत्काल जिला अस्पताल हरिद्वार भर्ती ले जाया गया।

हरियाणा से बडी डकैती डालकर बलिया उत्तर प्रदेश के चार अपराधियों अमित, मनीष, अभिषेक व अंशु को हरिद्वार पुलिस ने सात घंटे में गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
आपराधियों के पास से एक स्वीफ्ट डिजायर व  नगदी, एक जिन्दा कारतूस व 5 खोखा कारतूस एवं डकैती में लूटा गया अन्य सामान बरामद हुआ है।
पदचिह्न टाइम्स।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!