गजराज की रक्षा को उड़ीसा सरकार ने जारी किए 445 करोड़ !
करंट लगने से हाथियों की मौत रोकने की कवायद ।
गजराज की रक्षा को उड़ीसा सरकार ने जारी किए 445 करोड़ !
करंट लगने से हाथियों की मौत रोकने की कवायद ।
पूरे विश्व में गणपति पूजन और वंदन के उपरांत उड़ीसा सरकार ने हाथियों की रक्षा करने के लिए ठोस कदम उठाये हैं।
लगभग 445 करोड़ खर्च कर के बिजली सप्लाई करने वाली कंपनियों को निर्देश हैं कि तत्काल हाथियों को बिजली करंट से बचाने के लिए तत्पर हो जांए।
मुख्यमंत्री उड़ीसा नवीन पटनायक की हाथी बचाओ परियोजना के सुखद परिणाम की आशा की जा रही है और समय रहते भारत के सभी हाथी बहुल वन क्षेत्रों में ऐसी योजना की तत्काल आवश्यकता है।
बिजली के नंगे तार की ऊंचाई, खंबो और ट्रांसफर के करीब गजराज ना पहुंचे इस के लिए हाथी कोरिडोर में आवश्यक उपकरण और व्यवस्था बनाने में यह बजट खर्च होना है।
उड़ीसा , वाइल्ड लाइफ सोसायटी की एक रिपोर्ट के अनुसार पिछले 11 सालों में 862 हाथियों ने अपनी जान गंवायी है और लगभग 135 हाथियों की मौत बिजली करंट लगने से हुई है।
उड़ीसा वाइल्ड लाइफ सोसायटी ने हाथियों की मौत के लिए वन विभाग की पेट्रोलिंग में कोताही, बिजली सप्लाई और लापरवाह बिजली विभाग के अधिकारियों पर कार्रवाइ ना होना तथा हाथी के शिकारियों और जनता की क्रूरता को जिम्मेदार माना है।
कहीं हाथी ऐसे ना हो जांये !
– भूपत सिंह बिष्ट।