प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एयरपोर्ट पर राज्यपाल गुरमीत सिंह व मुख्यमंत्री धामी ने स्वागत किया।
नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री दायित्व निर्वहन के बीस साल पूरे हुए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जौली ग्रांट एयरपोर्ट पर राज्यपाल गुरमीत सिंह व मुख्यमंत्री धामी ने स्वागत किया।
नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री दायित्व निर्वहन के बीस साल पूरे हुए।
राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेवानिवृत्त) ने जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करते हुए कहा कि आज का दिन उत्तराखण्ड के लिए विशेष है।
नवरात्रि के प्रथम दिन प्रधानमंत्री ने यहां आकर अपने आत्मीय भावों को साझा करते हुए अपने विजन, मिशन और उद्देश्यों को स्पष्ट किया है। उन्होंने कहा की आज के दिन प्रधानमंत्री श्री मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री एवं भारत के प्रधानमंत्री के रूप में भारत के नागरिकों, राष्ट्र और समाज की सेवा करते हुए जीवन के दो दशकों को पूरा कर लिया है।
प्रधानमंत्री ने इस विशेष और शुभ संयोग पर मूलभूत स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत बनाने की शुरुआत हिमालय की गोद, पतित पावनी मां गंगा, योग और आध्यात्म की भूमि ऋषिकेश से राष्ट्र को 35 PAS oxygen plants समर्पित करके की है। राज्यपाल श्री गुरमीत सिंह ने कहा की प्रधानमंत्री श्री मोदी का देवभूमि उत्तराखण्ड और सैनिकों के प्रति स्नेह एवं लगाव जीवंत है, जो प्रत्यक्ष दिखाई पड़ता है।
पदचिह्न टाइम्स।