सावधान ! अनजान काल सुनने की कीमत 60 हजार !
साधु से हो गई ठगी, हरिद्वार साइबर शाखा ने 40 हजार लौटाये।
सावधान ! अनजान काल सुनने की कीमत 60 हजार !
साधु से हो गई ठगी, हरिद्वार साइबर शाखा ने 40 हजार लौटाये।
मोबाइल फोन पर अनजान काल आयेगी या वाटसएप पर एक आकर्षक संदेश और आप धन के लालच में अपनी जानकारी सहज में देते चले जायेंगे। आप के खाते से रकम गायब होने के बाद बात खत्म होती है।
आजकल अनजान नंबर से संदेश आ रहे हैं कि आप की केआईसी पैंडिंग है और जानकारी शेयर ना करने पर आप का सिम बंद हो जायेगा।
कुछ लोग संदेश से भ्रमित होकर अपनी जानकारी सांझा करके नुक्सान उठा रहे हैं। सीधी बात है कि ना तो सिम फोन पर बातचीत कर के मिलते हैं और केआईसी के लिए हमें सर्विस प्रोवाइडर कंपनी के आफिस में जाना है।
साइबर ठगी के शिकार हुए साधु कमल नारायण दास को जब 39900 रुपये लौटाये तो मित्र पुलिस की इस कार्यवाही से साधु को बड़ी तसल्ली मिली है।
साइबर ठगी के मामले में भूपतवाला हरिद्वार निवासी कमल नारायण दास द्वारा दिनांक 06 अक्टूबर 2021 को कार्यालय साइबर क्राइम सेल में शिकायती पत्र देकर अवगत कराया – बीएसएनल का कस्टमर केयर अधिकारी बनकर एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा आवेदक से धोखाधड़ी की गई है।
अज्ञात व्यक्ति ने फोन पर आए ओटीपी को प्राप्त किया गया तथा बैंक खाते से 60000 रुपये निकाल लिए गए।
टीम के लगातार प्रयासों के परिणामस्वरूप ₹39900 को शिकायतकर्ता के बैंक खाते में वापस करवाया गया। शेष धनराशि जल्द बरामद कराने हेतु टीम प्रयासरत है।
हरिद्वार साइबर सेल ने आम नागरिक को जानकारि दी है – कृपया आप गलती से भी अपना ओटीपी किसी से शेयर ना करें। अज्ञात व्यक्ति के कॉल और मेसेज से हमेशा सावधान रहें। जागरुक बनें एवं अन्य को भी जागरुक करें।
पदचिह्न टाइम्स।