राष्ट्रपति से मांग लखीमपुर खीरी हिंसा में मंत्री अजय मिश्रा को हटायें — कांग्रेस !
गृह राज्यमंत्री अपने बेटे की जांच प्रभावित कर सकते हैं सो इस्तीफा लें या बर्खास्त करें।
उत्तर प्रदेश के चुनावी साल में किसानों को कुचलने की दर्दनाक वारदात को लेकर कांग्रेस का एक प्रतिनिधि मंडल राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद से मिला और निष्पक्ष जांच के लिए गृह राज्यमंत्री को तत्काल हटाने का ज्ञापन दिया।
उल्लेखनीय है कि गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा की गाड़ी से कुचलकर चार किसानों की मौत हो गई और बाद में हुई हिंसक घटना में और चार लोगों की मौत हो गई। मंत्री पुत्र आशीष मिश्रा पुलिस हिरासत में है और मामले की जांच चल रही है।
कांग्रेस महामंत्री प्रियंका गांधी वडेरा ने कहा कि राष्ट्रपति ने आश्वासन दिया है कि आज ही सरकार से बातचीत करेंगे।
कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल ने राष्ट्रपति को मामले की लिखित जानकारी दी है और निषष्पक्ष जांच के लिए मंत्री का इस्तीफा और सुप्रीम कोर्ट के दो सिटिंग जजों से न्यायिक जांच की मांग उठायी है। प्रतिनिधि मंडल में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, मल्लिका अर्जुन खड़से, गुलाम नवी आजाद व एके एंटोनी शामिल रहे।
राहुल गांधी ने कहा – दिन दहाड़े किसानों की कुचल कर हत्या हुई है और मंत्री की भूमिका की निष्पक्ष जांच के लिए अजय मिश्रा को पद से हटाया जाना जरूरी है।
पदचिह्न टाइम्स।