उत्तराखंड चारधाम कपाट बंद होने के दिन वार तय !
श्री गंगोत्री धाम -5 नवंबर, श्री केदारनाथ और यमुनोत्री धाम 6 नवंबर को शीतकाल के लिए बंद हो रहे हैं।
उत्तराखंड चारधाम कपाट बंद होने के दिन वार तय !
श्री गंगोत्री धाम -5 नवंबर, श्री केदारनाथ और यमुनोत्री धाम 6 नवंबर को शीतकाल के लिए बंद हो रहे हैं।
उत्तराखंड चारधाम यात्रा की समापन तिथि का पंडितों ने आज विजयदशमी अवसर पर दिन -वार तय कर दिया है।
बदरीनाथधाम के कपाट विधि विधान से पूजा – अर्चना के बाद 20 नवंबर को बंद कर दिए जायेंगे। लोक परम्परा अनुसार बदरीनाथ भगवान छह माह पृथ्वी पर और छह माह वैकुंठ धाम में वास करते हैं।
माँ गंगा का तीर्थ गंगोत्री 5 नवंबर को श्रद्धालुओं के लिए बंद हो रहा है और यमुनोत्री धाम के कपाट बंद होने की तारीख 6 नवंबर पंचांग गणना में निकली है।
शैवमत के प्रमुख धाम श्री केदारनाथ धाम के कपाट भी 6 नवंबर को विधि विधान पूजा के बाद शीतकाल के लिए बंद हो जायेंगे।
बाबा केदार की डोली को भव्य आयोजन के साथ औंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में विराजमान कराया जाता है। केदारनाथ कपाट खुलने तक पुजारी अगले छह माह तक रोज यहां भगवान की आरती पूजा करते हैं।
कोविड प्रोटोकोल के अनुपालन और देवस्थानम विवाद के चलते इस बार श्रद्धालुओं को पोर्टल दुविधा और परेशानी का सामना करना पड़ा है। सरकार भी चारधाम यात्रा की पूरी तैयारियां करने में ढुलमुल रही है।
— भूपत सिंह बिष्ट