मुख्यमंत्री धामी ने किया – प्रीतम भरतवाण जागर ढोल सागर इंटरनेशनल ऐकेडमी का लोकार्पण।
सांस्कृतिक विकास अकेले का नहीं, सामूहिकता बहुत जरूरी - पुष्कर सिंह धामी।
मुख्यमंत्री धामी ने किया – प्रीतम भरतवाण जागर ढोल सागर इंटरनेशनल ऐकेडमी का लोकार्पण।
सांस्कृतिक विकास अकेले का नहीं, सामूहिकता बहुत जरूरी – पुष्कर सिंह धामी।
आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नालापानी चौक में प्रीतम भरतवाण जागर ढोल सागर इंटरनेशनल अकादमी का शुभारंभ किया।
इस अवसर मुख्यमंत्री धामी ने लोक कलाकारों को सम्मानित करने के साथ ही अकादमी को ₹10 लाख की आर्थिक सहायता देने की भी घोषणा की।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि हमारी संस्कृति सुरक्षित रहेगी तो हम भी सुरक्षित रहेंगे। अपनी संस्कृति को संरक्षित रखने हेतु हम सबको अपने-अपने स्तर से प्रयास करना होगा। इस क्षेत्र में पद्मश्री प्रीतम भरतवाण का यह प्रयास सराहनीय है।
प्रीतम भरतवाण ऐकेडमी में छह सौ से अधिक संगीत प्रेमियों ने अब तक रजिस्ट्रेशन कराया है – आशा की जा रही है कि इस ऐकेडमी से अनेक प्रीतम भरतवाण निखरकर उत्तराखंड की संस्कृति का परचम देश – विदेश में प्रसारित करेंगे।
पदचिह्न टाइम्स।