काटने पड़ेंगे चक्कर यदि पीपीओ में पत्नी का नाम और जन्मतिथि दर्ज़ नहीं !
फैमिली पैंशन के लिए सलाह - सभी पीपीओ में पत्नी का नाम अवश्य चेक करें !

काटने पड़ेंगे चक्कर यदि पीपीओ में पत्नी का नाम और जन्मतिथि दर्ज़ नहीं !
फैमिली पैंशन के लिए सलाह – सभी पीपीओ में पत्नी का नाम अवश्य चेक करें !
आजकल पीपीओ में पत्नी का नाम, जन्मतिथि व बच्चों का विवरण आसानी से सुधार कराया जा सकता है। ऐसा देखने में आया है कि 2006 से पहले रिटायर हुए कुछ फौजी भाइयों के पीपीओ( पैंशन पेमेंट आर्डर) में धर्म पत्नी का नाम और जन्मतिथि का विवरण दर्ज होने से छूटा है और इस विसंगति के कारण फैमिली पैंशन जारी होने में बाधा आ सकती है।
बाद में नाम और जन्मतिथि दर्ज़ कराने के लिए कोर्ट -कचहरी और तमाम आफिस के चक्कर लगाने में महीनों बरबाद होते हैं और आर्थिक नुक्सान भी उठाना पड़ता है। अत: रिटायर सेनिक समय रहते इस जानकारी को उपलब्ध कराये और परिचितों के बीच शेयर करे।
रिटायर ब्रिगेडियर विजय कुमार ने एक सूचना और सलाह सांझा की है कि सभी गौरवशाली रिटायर सेनिक अपना पीपीओ भली प्रकार जांच ले – पीपीओ में परिवार का विवरण पत्नी का नाम और जन्मतिथि सही से दर्ज होना जरूरी है।
वर्ष 2006 से पहले सेवानिवृत्त सेनिकों के कुछ पीपीओं में ऐसी विसंगति देखी गई हैं और इसे आसानी से जिला सेनिक कल्याण अधिकारी या रिकार्ड अधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर ठीक कराया जा सकता है। कई मामलों में पत्नी की जन्मतिथि की जगह महज आयु लिखकर दस्तावेज को अधूरा छोड़ा गया है।
सीडीए पैंशन इलाहाबाद से नया पीपीओ जारी कराकर आगे होने वाली परेशानी से बचा जा सकता है। जिला सेनिक कल्याण अधिकारी के माध्यम से डिस्चार्ज बुक शीट रोल में परिवार का सही विवरण भी दर्ज होता है और इस के लिए भूतपूर्व सैनिक को डिस्चार्ज बुक, पीपीओ , आधार कार्ड व पैनकार्ड की फोटोकापी संलग्न करनी पड़ती है।
डिस्चार्ज बुक में बच्चों का नाम अंकित होने से भविष्य मे पुत्र को भर्ती कराने हेतु रिलेशन सर्टीफिकेट बनवाने तथा केन्द्रीय सैनिक बोर्ड द्वारा दी जानेवाली शिक्षा छात्रवृति, पीएम स्कोलरशिप का लाभ भी परिवार को मिलता है सो अपनी पत्नी और परिवार के आधार कार्ड सहित सभी जानकारी का अपडेट करा लें।
पदचिह्न टाइम्स।