उपचुनाव परिणाम लोकसभा बीजेपी खंडवा में 49 हजार से आगे मंडी और दादरा नगर हवेली में पीछे !
बीजेपी हिमाचल, राजस्थान, बंगाल उपचुनाव में एसेंबली सीटे हार गई।
कांग्रेस पार्टी ने कोरोना महामारी के बाद हिमाचल प्रदेश की तीन विधानसभा सीटों पर बीजेपी को परास्त कर दिया है। मंडी लोकसभा सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह की पत्नी प्रतिभा सिंह कांग्रेस प्रत्याशी बीजेपी के रिटायर ब्रिगेडियर खुशाल चंद ठाकुर पर 8766 की लीड बनाये हुए हैं और 7लाख 42 हजार 771 वोट गिने जा चुके हैं।
दादर, नगर हवेली की लोकसभा सीट पर शिवसेना ने बीजेपी को पराजित कर दिया है।
पश्चिम बंगाल विधानसभा उपचुनाव ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस के पक्ष में एक तरफा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी को हराने के लिए बीजेपी ने ऐड़ी चोटी का जोर लगाया था लेकिन चुनाव परिणाम बीजेपी के लिए काफी निराशाजनक रहे।
इस बार भी उपचुनाव में टीएमसी प्रत्याशियों ने आश्चर्यजनक रूप से चारों सीटों पर जीत का मार्जिन औसतन डेढ़ लाख से ज्यादा है।
राजस्थान की दोनों सीटों पर कांग्रेस ने उपचुनाव में बीजेपी को धो दिया है।
तेलांगना उपचुनाव में बीजेपी की जीत बड़ी उपलब्धि बनी है। असम में कांग्रेस से बीजेपी में आए हेमंत बिस्वा शर्मा ने पांचों सीटों पर कांग्रेस गठबंधन को परास्त किया है – यहां तीन सीट बीजेपी ने और दो सहयोगी दल ने जीते हैं।
बिहार उपचुनाव में एक सीट लालू यादव और एक नीतिश कुमार की जनता दल युनाइटेड के पक्ष में जा रही हैं।
चौदह राज्यों की 30 सीटों में हुए उपचुनाव में भाजपा को सात, कांग्रेस आठ, टीएमसी चार और अन्य दलों को ग्यारह सीट मिल रही हैं।
हरियाणा उपचुनाव में भी बीजेपी 6739 मतों से पीछे हैं और अगले वर्ष हिमाचल व हरियाणा में होने वाले आम चुनाव में बीजेपी के लिए नए चेहरों पर दाव असहज होता दिख रहा है।
पदचिह्न टाइम्स।