जय केदारा, हर हर महादेव !
कल मेरे अभिमान को चोट लगी है – हरीश रावत।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को केदारनाथ यात्रा के दौरान दिए गए रेड कारपेट वेलकम से पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखंड हरीश रावत उहापोह और दु:खी हैं।
हरीश रावत ने बयान जारी किया है कि वे , प्रधानमंत्री का आदर करते हैं और उन्हें अपने मंदिर परंपराओं पर भी अभिमान है।
प्रधानमंत्री मोदी की पूजा पाठ का गर्भगृह से सीधा प्रसारण होने से हरीश रावत के अभिमान को चोट पहुंची है। नरेंद्र मोदी ने गर्भगृह से अपना सीधा प्रसारण कराया है – शिव के सामने सारे भक्त बराबर हैं ।
भविष्य में अन्य भक्त भी मंदिर के गर्भगृह में कैमरा लेकर जा सकते हैं, रिकार्डिंग कर सकते हैं। कोई भी मोबाइल लेकर जा सकता है।
अब अन्य लोगों को रिकार्डिंग से कैसे रोका जायेगा – धीरे – धीरे दूसरे पिछलग्गू भी परंपराओं और मान्यताओं को तोड़ेंगे।
अब उत्तराखंड को फैसला करना है कि यह उचित है या अनुचित – मैं अपनी भावना व्यक्त कर चुका हूं , बाकि उत्तराखंड को समर्पित है।
भाजपा वरिष्ठ नेता व गृहमंत्री अमित शाह द्वारा पार्टी फोरम में हरीश रावत को 2022 चुनाव में असली चुनौती बताने के बाद हरीश रावत भी मुकाबिल होने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं।
पदचिह्न टाईम्स।