उत्तराखंड संसाधन लूट पर मुख्य सचिव गम्भीर !
पुलिस महानिदेशक, सभी डीएम, पीसीसीएफ और खनिज अधिकारियों को चेताया ।
उत्तराखंड के संसाधन लूट पर मुख्य सचिव गम्भीर !
पुलिस महानिदेशक, सभी डीएम, पीसीसीएफ और खनिज अधिकारियों को चेताया ।
मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु ने खनिज के अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने हेतु पुलिस महानिदेशक, महानिदेशक भूतत्व एवं खनिकर्म इकाई, प्रमुख मुख्य वन संरक्षक एवं समस्त जिलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं।
उत्तराखंड संसाधन में खनिज का अवैध खनन और भंडारण में मिली भगत के चलते सरकारी राजस्व का अर्से से खुर्द – बुर्द किया जा रहा है।
अवैध खनन करने वालों के हौंसले इस कदर बुलंद है कि राज्य में मुख्य सड़क और पुल क्षतिग्रस्त हुए हैं तथा बाढ़ के मामलें बढ़े हैं।
मुख्य सचिव डा० संधु ने राज्य के अन्तर्गत खनिजों के अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण की प्रभावी रोकथाम एवं इस प्रकार की गतिविधियों पर पूर्णतः अंकुश लगाए जाने में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों – कर्मचारियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए हैं।
पुलिस से मिली भगत से रेत, बजरी के डम्पर ओवरलोडिंग सरे आम करते आ रहे हैं। देहरादून के चकराता मार्ग पर प्रेमनगर की ओर इन डम्परों की बेलगाम स्पीड रोज दुर्घटनाओं का अंदेशा बनाये हुए हैं।
पदचिह्न टाइम्स।