सीडीएस जनरल बिपिन रावत का पार्थिव शरीर दिल्ली रवाना, कल होगा अंतिम संस्कार !
हादसे में बचे ग्रुप कैप्टन राहुल सिंह अब इलाज के लिए बंगलौर में ।
कल हैलिकोप्टर हादसे में मृत सीडीएस जनरल बिपिन रावत का पार्थिव शरीर पूरे राजकीय सम्मान से आज सांय दिल्ली लाया जा रहा है।
अंतिम दर्शन और श्रद्धांजली के उपरांत कल शुक्रवार को अंतिम संस्कार होना है।
इस हैलिकोप्टर हादसे में बचे एक मात्र ग्रुप कैप्टन राहुल सिंह को वैलिंगटन से अब बंगलौर शिफ्ट कर दिया गया है। पूरा देश एयर फोर्स के ग्रुप कैप्टन राहुल सिंह के लिए प्रार्थना कर रहा है।
क्रैश हैलीकोप्टर का ब्लैक बाक्स बरामद कर लिया गया है और अब हादसे के कारणों का पता लगाना संभव हो पायेगा।
हादसे में चीफ आफ डिफैंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत के साथ उनकी धर्मपतानी मधुलिका रावत और सेना के अन्य ग्यारह अधिकारी व जेसीओ का स्वर्गवास हुआ है।
इस हादसे में जान गंवाने वाले अन्य ग्यारह वीर सेनानी हैं – ब्रिगेडियर एल एस लिड्डर, लैफ्टिनेंट कर्नल एच सिंह, विंग कमांडर पीएस चौहान, जूनियर वारंट आफिसर दास, जूनियर वारंट आफिसर प्रदीप ए, हवलदार सतपाल, नायक गुरूसेवक सिंह, नायक जितेंद्र, लांस नायक विवेक और लांस नायक साई तेजा सिब – 🙏🏼 ॐ शान्ति 🙏🏼 यह श्रद्धांजली सेवानिवृत्त ले कर्नल तडियाल ने सांझा की है।