नशेड़ियों के खिलाफ खेल को हथियार बनायें – हरीश रावत, पूर्व मुख्यमंत्री !
महेंद्र सिंह धोनी और वंदना कटारिया खेल मंडल बनाकर नशे की लत को हरायेंगे।
कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत से खाने की मेज पर बेटे आनंद रावत और बेटी अनुपमा ने युवाओं में फैलती हुई नशे की प्रवृत्ति पर कुछ करने को कहा है।
नशे की बढ़ती हुई प्रवृत्ति को रोकने के लिए सुझाव दिया है कि हम गांव-गांव, मोहल्ले-मोहल्ले में खेल और खिलाड़ियों को अधिक से अधिक प्रोत्साहित करें।
खेल और खिलाड़ी युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए एक सकारात्मक उपाय होगा ।
हरीश रावत अब पार्टी को सुझाव देने वाले हैं कि कांग्रेस घोषणा पत्र मे इस संकल्प को लें कि हम प्रत्येक गांव में महेंद्र सिंह धोनी खेल मंडल बनाएंगे और लड़कियों के लिए वंदना कटारिया के नाम पर खेल मंडल बनाएंगे।
छोटे गांवों में इन खेल मंडलों को प्रतिमाह ₹3000 और 500 से ऊपर की आबादी वाले गांवों में ₹5000 प्रतिमाह खेल स्टाइफण्ड देंगे।
लड़कियों के खेल मंडल को छोटे गांवों में ₹4000 और बड़े गांवों में ₹6000 प्रति माह स्टाइफण्ड देंगे।
जिसके माध्यम से उनको दूध, केला या दूसरे पौष्टिक चीजें उपलब्ध करवाई जा सकें। नशे ने हमारी युवाओं को बर्बाद कर दिया है।
सत्ता आने पर कांग्रेस प्रत्येक एस.एस.पी. के लिए इस बात को आवश्यक बनाएगी कि वो नशे के व्यापारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे और कानूनी रूप से संभव हुआ तो नशे के व्यापारियों के लिए राज्य विधानसभा कानून बनाकर सख्त सजा का प्राविधान करेंगे।
हरीश रावत ने स्पष्ट नहीं किया है कि – उत्तराखंड में शराब के डेनिश ब्रांड की बिक्री बढ़ाने की प्राथमिकता और भांग की खेती का अब क्या करना है – इस के लिए पश्चाताप कौन करेगा ?
पदचिह्न टाइम्स ।