दिन में चुनाव प्रचार का जमावड़ा और रात 11 बजे से सुबह पांच बजे का कोरोना कर्फ्यू !
अभी प्रदेश में कोरोना के कुल 213 मामले सक्रिय – आज नए केस 20 और 35 ठीक हो गए।
डीजीपी मुख्यालय से ओमीक्रोन कोरोना वायरस से सुरक्षा उपाय के लिए रात्रि कर्फ्यू उत्तराखंड में लगाने की सूचना जारी हो गई है।
फिलहाल आज 20 नए कोरोना मामले आए हैं, 35 रिकवरी पा गए और कोरोना के सक्रिय मामले पूरे उत्तराखंड में 213 रह गए हैं।
कोविड-19 के नए वैरिएंट ओमीक्रोन के नियंत्रण हेतु उत्तराखण्ड शासन द्वारा पूरे प्रदेश में आज से नाइट कर्फ़्यू लागू किया गया है।
नाइट कर्फ़्यू रात 11:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक रहेगा। इस दौरान सभी आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी और जरूरी कार्यों के लिए आवागमन की छूट मिलेगी।
निसंदेह फरवरी 2022 के विधानसभा चुनाव का प्रचार जोर पकड़ चुका है। दिल्ली से वीआईपी नेताओं का जमावड़ा उत्तराखंड की तमाम 70 सीटों तक पहुंच बनाए हुए हैं।
उत्तराखंड चुनाव में बीजेपी, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी के अलावा नई पार्टियां और क्षेत्रीय पार्टियां भी अपने कैडर और वोट बैंक को साधने में लग गई हैं।
चुनाव में सहयोग करने वाली फर्म और उन के कारिंदे, ट्रांसपोर्टर, चुनाव सामग्री के वितरक, पोस्टर – बैनर छापने और लगाने वाले तमाम कर्मियों को ओमीक्रोन कोरोना वैरेयेंट से बचाना ईश्वर, चुनाव आयोग और सरकारी विभागों का दायित्व बन पड़ा है।
चर्चायें चुनाव स्थगन की भी चल पड़ी हैं – यदि चुनाव दो माह टल गए तो बीजेपी को कितना नफा – नुक्सान हो सकता है।
पहली बात तो सीधे राष्ट्रपति शासन सरकार का कार्यकाल पूरा होने पर लगना है और दूसरी बात कोरोना का हिसाब – किताब यदि सरकारी खाते में जुड़ा तो एंटीइनकमबैंसी का प्रभाव और अधिक बढ़ सकता है।
लोगों की शिकायत यह भी है कि नेताओं की रैलियों से भी ओमीक्रोन को बढ़ावा मिलने वाला है और चुनाव आयोग को अब बिना देरी किए अपनी भूमिका निभानी चाहिए।
पदचिह्न टाइम्स।