उत्तराखंड में 88 कोविड मामले बढ़े, एक मौत तथा सक्रिय मामले 302 !
देश में 64 प्रतिशत का पूर्ण टीकाकरण और 90 प्रतिशत को पहली डोज लेकिन कोविड ओमीक्रोन का भय सता रहा ।
उत्तराखंड में 88 कोविड मामले बढ़े, एक मौत तथा सक्रिय मामले 302 !
देश में 64 प्रतिशत का पूर्ण टीकाकरण और 90 प्रतिशत को पहली डोज लेकिन कोविड ओमीक्रोन का भय सता रहा ।
दो माह बाद चुनाव में जा रहे उत्तराखंड राज्य में कोरोना मामले बढ़ने शुरू हो गए हैं। आज 88 नए मामले आने से सक्रिय कोरोना मरीज 302 हो गए हैं।
32 मरीज ठीक हुए हैं और एक की मौत होने से उत्तराखंड राज्य में कुल मौत 7418 और प्रदेश छोड़ गए कोरोना मरीज 6217 हैं।
उत्तराखंड में कोरोना मौत का प्रतिशत 2 से ज्यादा चल रहा है। ऐसे में कोरोना की नई लहर भारी रहने वाली है।
चुनाव अभियान और केंद्रीय मंत्री और विभिन्न नेताओं की रैलियों में कोरोना संक्रमण बेलगाम हो सकता है। केंद्रीय चुनाव आयोग को अब तुरंत सक्रिय होकर नेताओं की लापरवाही पर अंकुश साधना है।
बताया जा रहा है कि कोरोना का ओमीक्रोन वैरयेंट ज्यादा घातक है। भारत के 23 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में ओमीक्रोन के 1270 मामले दर्ज हो चुके हैं।
ओमीक्रोन के पहले दो मामले 2 दिसंबर को मिले हैं और अधिकतर केस यात्रियों में ही दर्ज हो रहे हैं।
कोरोना को लेकर केंद्र सरकार और राज्य सरकारें सजग हैं लेकिन पांच राज्यों में चुनाव और सत्ता का खेल लापरवाही का आलम फैला रहा है।
पदचिह्न टाइम्स।