खबरसारराजनीतिविविध

अखिलेश ने साधा केंद्र पर निशाना आयकर ओर ईडी का खुला दुरपयोग !

बीजेपी अपने सहयोगी पर छापे डलवाकर सपा को बदनाम कर रही है।

अखिलेश ने साधा केंद्र पर निशाना आयकर ओर ईडी का खुला दुरपयोग !

बीजेपी अपने सहयोगी पर छापे डलवाकर सपा को बदनाम कर रही है।

अब कानपुर -कन्नौज के इत्र व्यवसायी पीयूष जैन को बीजेपी सहयोगी होने का दावा अखिलेश यादव ने किया है।

पीयूष जैन के परिसरों में अरबों की नकदी और 23 किलो सोना डायरेक्टर जनरल जीएसटी इंटैलिजैंस ने बरामद किया है।
जीएसटी अधिकारियों का कहना है कि छापेमारी में बरामद नकदी को पीयूष जैन के बिजनेस टर्नओवर में गिना जा रहा है।

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव का कहना है – बीजेपी चुनाव जीतने के लिए आयकर और ईडी का उपयोग सपा को बदनाम करने में कर रही है।

अपनी गलती छुपाने के लिए अब समाजवादी पार्टी से जुड़े कारोबारियों को टारगेट किया जा रहा है।
सपा एमएलसी पुष्पराज – पम्पी जैन पर भी केंद्रीय एजैंसियों ने छापामारी की है।

यही सब चुनावी दावपैंच बीजेपी ने बंगाल में ममता बनर्जी और तमिलनाडु में डीएमके विपक्षी दलों पर आजमाकर मुँह की खायी है।

बीजेपी के रोड़ शो में तो चाउमिन ठेलियों से भी कम भीड़ दिख रही है सो बीजेपी बौखलाकर अनर्गल आरोप पर उतरी है।
पीयूष जैन हमारी पार्टी के नहीं, बीजेपी के सहयोगी रहे हैं।

नफरत की दुर्गंध वाली बीजेपी को शिकायत है कि कन्नौज और इसका इत्र समाजवादी पार्टी के सौहार्द से कैसे जुड़ा है।
पदचिह्न टाइम्स।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!