बस आचार संहिता का इंतजार उत्तराखंड में चुनावी तैयारी पूरी !
इस बार 81 लाख मतदाता, दस्ताने पहनकर वोटिंग, पहली बार 158,008 युवा वोट देंगे – श्रीमती सौजन्या, मुख्य निर्वाचन अधिकारी !
उत्तराखंड मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्रीमती सौजन्या ने 5 वीं विधानसभा चुनाव- 2022 की तैयारियां प्रेस के साथ सांझा की हैं।
उत्तराखंड विधानसभा का चुनाव कार्यक्रम घोषित होते ही नेताओं की नकेल कोरोना सावधानी व सुरक्षा उठाने के लिए निर्वाचन आयोग के हाथों में आ जायेगी।
तब तक ओमीक्रोन वैरियेंट के साथ कोरोना उफान के बीच चुनावी रैलियां, प्रचार, बैठक, नेताओं और मंत्रियों के दौरे निर्विघ्न जारी रहने वाले हैं।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्रीमती सौजन्या ने विस्तार से उत्तराखंड में चुनाव की तैयारियों को सांझा किया है – अब उत्तराखंड में कुल मतदाता 81 लाख पार कर गए हैं। पोस्टल वोट देने वाले सरकारी कर्मचारी 93,642 इस लिस्ट के अलावा है।
श्रीमती सौजन्या ने खुशी जाहिर की है – इस बार चुनाव आयोग के विशेष प्रयासों से 3 लाख 60 हजार रिकार्ड नाम फार्म -6 द्वारा वोटर लिस्ट में जोड़े गए हैं।
नए नाम शामिल करने के लिए विशेष अभियान चलाया गया। इस बार पंचायत विभाग के परिवार रजिस्टर का डाटा, कालेज कैंपस, आयोग के पोर्टल पर फार्म -6 द्वारा वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने का सफल महाअभियान चलाया गया है।
पहली बार वोट डालने जा रहे 18 वर्ष के युवाओं की संख्या 158,008 है। बीएलओ ने घर -घर जाकर वोट के अधिकार को नागरिकों के बीच संरक्षित किया है।
वोटर कार्ड से नहीं, वोटिंग लिस्ट में अपना नाम सुनिश्चित करें !
हर वोटर का दायित्व है कि वे अपना नाम वोटर लिस्ट में चैक कर लें ताकि पोलिंग बूथ में निराशा का सामना ना करना पड़े।
चुनाव आयोग के टोल फ्री नंबर – 1950 में वोटर कार्ड में अंकित मतदाता फोटो पहचान पत्र संख्या बताकर मालूम कर सकते हैं।
चुनाव आयोग के पोर्टल पर भी वोटर कार्ड संख्या डालकर वोटर लिस्ट में नाम की जानकारी मिल सकती है।
वोटर लिस्ट में नाम ना होने पर फिर से फार्म -6 भर कर नामांकन की तारीख तक भी अपना नाम दर्ज कराया जा सकता है।
इस बार 80 वर्ष से ज्यादा और 40 प्रतिशत दिव्यांग जन पोस्टल वैलेट का प्रयोग कर सकते हैं। चुनाव आयोग डेढ़ लाख से अधिक ऐसे वोटरों के लिए पोस्टल वैलेट आवेदन आने पर जारी करेगा और इस पोस्टल मतदान की वीडियोग्राफी भी होगी।
श्रीमती सौजन्या ने बताया कि निर्वाचन आयोग ने विभिन्न चरणों के लिए नियुक्त अधिकारियों का प्रशिक्षण करा लिया है।
पोलिंग पार्टी का प्रशिक्षण चुनाव कार्यक्रम घोषित होने पर कराया जाना है।
सभी विधानसभा क्षेत्रों में सहायक व्यय अधिकारियों की नियुक्ति, विजीलेंस टीमें और सुरक्षा बल पर्याप्त संख्या में तैनात रहेगा।
चुनाव में प्रतिभागी कथित अपराधी प्रत्याशियों को अपने अपराध का बयौरा मीडिया में प्रचारित करना है।
पुरूष मतदाता की रिवीजन से पहले संख्या 40 लाख 87 हजार 018 और महिला वोटरों की संख्या 37 लाख 58 हजार 732 है।
फिलहाल एक बूथ पर कोरोना सुरक्षा के तहद 1200 वोट डाले जायेंगे और लगभग 11647 पोलिंग बूथ बनाये जा रहे हैं।
निर्वाचन आयोग प्रयास करेगा कि बूथों पर पानी, बिजली, शैड और शौचालय की सुविधा रहे।
बूथ पर निर्वाचन कर्मियों को कोरोना टीके की दोनों डोज और पीपीई किट सुनिश्चित की जा रही है। वोटर के लिए दस्ताने, सैनिटाइजर और कोरोना सुरक्षा के तमाम इंतजाम रहेंगे।
उत्तराखंड सरकार से गुजारिश है कि मतदान से पहले कोविड वैक्सीनेशन की दूसरी डोज को 78 प्रतिशत से शत प्रतिशत करा लिया जाए।
— भूपत सिंह बिष्ट