खबरसारराजनीतिविविध

धामी सरकार शत – प्रतिशत कोरोना टीकाकरण से अभी तक दूर !

ओपिनियन पोल में मत प्रतिशत और सीटें कम होने का दावा, मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी में सिमटा।

धामी सरकार शत – प्रतिशत कोरोना टीकाकरण से अभी तक दूर !
ओपिनियन पोल में मत प्रतिशत और सीटें कम होने का दावा, मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी में सिमटा।

उत्तराखंड की 70 विधानसभा का चुनाव कार्यक्रम घोषित होते ही सी वोटर ओपिनियन पोल सर्वे ने बीजेपी को अधिकतम 37 और न्यूनतम 31 सीटें दी हैं।

उधर कांग्रेस को अधिकतम 36 और न्यूनतम 30 सीट की संभावना जाहिर की जा रही है।

बीजेपी का ग्राफ नीचे आने के कई कारण हैं। तीन मुख्यमंत्री पांच साल में, एक मुख्यमंत्री के निर्णय दूसरे मुख्यमंत्री ने बदले, आचार संहिता के निकट सरकारी कर्मचारियों के बम्पर तबादले सरकार की हताशा से जुड़े बताये जा रहे हैं।

अंधाधुंध प्रचार भी सरकार के खिलाफ जा रहा है – टैबलेट और मोबाइल भी छात्रों के बीच बराबर नहीं बंट पाए हैं।

आचार संहिता की दस्तक के बीच बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति , महिला आयोग और बाल आयोग की नियुक्तियां भी चर्चा में आ रही हैं।

उधर नामांकन से पहले कोविड का प्रकोप बढ़ता दिख रहा है। आज 1292 नए कोरोना मामले आए हैं और सक्रिय मामले बढ़कर 5009 हो गए हैं।

कोरोना से 5 मौत हुई हैं और सैंपल पोजिटिव दर लगभग 8 प्रतिशत तक जा पहुंची है।

धामी सरकार का दावा था कि दिसंबर 2021 तक कोरोना का टीकाकरण पूरा कर लिया जायेगा लेकिन चुनाव वर्ष 2022 के पहले दस दिन बाद भी टीकाकरण में 16 लाख 36 हजार नागरिकों को दूसरी डोज लगना बाकि है।

शुक्र है कि आज 60563 टीके लगे हैं और यह संख्या कल से दोगुना हैं।
18+ यानि वोटर वर्ग में 76.26 लाख लोगों का आंशिक और 63.09 लाख को कोविड डोज की दोनों डोज लग पायी हैं। यानि गैप 13 लाख से अधिक का बना हुआ है।

सरकारी आंकड़ों में उत्तराखंड में वोटर संख्या 82 लाख के करीब है।

बीजेपी प्रचंड बहुमत 57 विधायकों के साथ स्वास्थ्य सेवायें सुधारने में सफल नहीं हो पायी है।
पदचिह्न टाइम्स।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!