कोरोना उफान पर नए पोजिटिव 3848, सक्रिय मामले 14892 और 2 मरीजों की मौत !
देहरादून, नैनीताल, हरिद्वार, उधम सिंह नगर में सक्रमण तेज – सैंपल पोजिटिव दर 12 प्रतिशत से ज्यादा।
विधानसभा चुनाव में जा रहे उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण भी उफान पर चल पड़ा है।
चुनाव आयोग ने 22 जनवरी तक चुनावी रैलियों और शक्ति प्रदर्शनों पर रोक बढ़ा दी है। सैंपल पाजिटिव दर 12 प्रतिशत से ऊपर चल रही है।
आज देहरादून में 1362, नैनीताल 719, हरिद्वार 641, उधम सिंह नगर 412, पौड़ी 168, अल्मोड़ा 128 और टिहरी में 109 नए मामले दर्ज हुए हैं।
अन्य छह जनपदों में नए मरीजों की संख्या सौ से नीचे चल रही है।
दो कोरोना मौत नैनीताल व उधमू सिंह नगर में हुई हैं।
आज प्रदेश में मात्र 41,181 लोगों का कोरोना टीकाकरण हो पाया है। चुनाव आयोग चुनाव से पहले वोटिंग डयूटी फ्रंट लाइन वर्कर और मतदाताओं के लिए शत – प्रतिशत कोविड वैक्सीनेसन की गुजारिश कर चुका है।
18 साल से अधिक आयु वर्ग में 64 लाख 13 हजार को दोनों और 76 लाख 70 हजार को एक टीका लगा है। उत्तराखंड में वोटर संख्या 82 लाख के आसपास है।
पदचिह्न टाइम्स।