धारचूला विधानसभा में बहनों को पेंशन देकर हरीश रावत की सरकार अपना दायित्व निभायेगी – हरीश रावत !
उत्तराखंड की महिलाओं को बीजेपी घसियारी बनाना चाहती है , हम डॉक्टर , पॉलिटेक्निक और सरकारी नौकरी के लिए सक्षम बनाना चाहते है।
हरीश रावत पूर्व मुख़्यमंत्री उत्तराखंड ने धारचूला विधानसभा के लिए वर्चुअल इलेक्शन मीटिंग आयोजित की और अपने उत्तरखंड कनेक्ट को साबित किया।
धारचूला विधानसभा उत्तराखंड ही नहीं , भारत की संस्कृति में लालित्य बिखेरता है – दारमा , चौंदास, ब्यास और जोहार संस्कृति अनुपम है। मुझे हरीश धामी भाई की कृपा से एक बार विधानसभा का और लोकसभा का प्रतिनिधि बनने का अवसर मिला है।
मुझे विश्वास है कि आप से मेरा रिश्ता अटूट रहा है। आप सब के नाम दोहराने की जरूरत नहीं है। तहसील ,पॉलिटेक्निक , बिजली आपूर्ति सुनिश्चित आप के हरीश ने किया है।
धारचूला , मुंशियारी , पिथौरागढ़ के डॉक्टर पूरे प्रदेश में सेवारत हैं। एडवेंचर स्पोर्ट्स के हमारे प्रोजेक्ट बीजेपी सरकार ने ठंडे बास्ते में डाल दिए हैं।
हस्तशिल्प को और सँभालने की जरूरत है। बाढ़ से धारचूला का बड़ा हिस्सा बर्बाद हुआ है और धोली गंगा परियोजना ने 2013 की आपदा से इस क्षेत्र की रक्षा की है।
14 फरवरी का चुनाव उत्तराखंडियत की रक्षा करने के लिए करें। बीजेपी ये सब नहीं कर सकती है।
बनरावत भाइयों की रक्षा भी हमारा परम दायित्व है। सीमान्त इलाके की प्रोग्रेस की लिए बहनों के लिए पेंशन योजना जरूरी हैं।
हमारी सरकार आते ही महिला बहनों के लिए पेंशन सुरक्षा देना हमारा लक्ष्य है।