उत्तराखंड चुनाव बीजेपी ने 59 टिकट जारी किए – जनरल खंडूडी की बेटी ऋतु खंडूडी का टिकट कटा !
केदारनाथ, टिहरी, डोइवाला, कोटद्वार, लालकुंआ, हलद्वानी, झबरेड़ा, पिरान कलियर, रानीखेत, जागेश्वरऔर रूद्रपुर में नाम रोका।
उत्तराखंड चुनाव बीजेपी ने 59 टिकट जारी किए – जनरल खंडूडी की बेटी ऋतु खंडूडी का टिकट कटा !
केदारनाथ, टिहरी, डोइवाला, कोटद्वार, लालकुंआ, हलद्वानी, झबरेड़ा, पिरान कलियर, रानीखेत, जागेश्वरऔर रूद्रपुर में नाम रोका।
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव की रणभेरी के बीच बीजेपी ने अपनी बहुप्रतिक्षित प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है।
पहली सूची में 59 नाम हैं और 11 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम पर अभी तक चिंतन – मनन जारी है। पहली सूची में पांच महिलाओं को जगह मिली है।
चौथी विधानसभा में बीजेपी के 57 विधायक थे। 9 सीटों पर बीजेपी ने अपने प्रत्याशी पहली सूची में बदले हैं।
स्पष्ट है कि अब की बार 60 के पार विकास के दावों के बदले प्रधानमंत्री मोदी की छवि के भरोसे ही सारा दारोमदार है।
टिकट खोने वाले विधायकों में पूर्व मुख्यमंत्री जनरल खंडूडी की बेटी ऋतु खंडूडी, मुकेश कोली, महेश नेगी, रघुनाथ सिंह चौहान, बलवंत सिंह भौर्याल और मुन्नी देवी प्रमुख हैं।
कर्ण प्रयाग में अनिल नौटियाल को टिकट मिला है। कांग्रेसी दिग्गज प्रीतम चौहान के सामने इस बार राम शरण नौटियाल पर दाव खेला है। नैनीताल रिजर्व सीट पर बीजेपी ने कांग्रेस की बागी पूर्व महिला प्रदेश अध्यक्ष को चुनाव मैदान में उतारा है।
देहरादून कैंट सीट पर स्वर्गीय हररबंस कपूर की धर्मपत्नी श्रीमती सविता कपूर को टिकट मिला है।
कांग्रेस की आयी रेणु बिष्ट ने ऋतु खंडूडी का टिकट हासिल करने में सफलता पायी है और कुछ इसी अंदाज से बीजेपी ने अपनी तीन बार की विधायक का टिकट काटकर ऋतु खंडूडी को दिया था।
पदचिह्न टाइम्स।