खुली चुनावी सभा में 31 जनवरी तक रोक लेकिन घर -घर प्रचार के लिए दस लोग !
सोशल मीडिया पर प्रचार जारी – कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर चुनाव आयोग ने प्रचार पर लगाम लगायी।
आज चुनाव आयोग ने अपनी अहम बैठक में निर्णय लिया कि चुनाव सभा और वाहन रैलियों पर रोक 31 जनवरी तक जारी रहेगी।
उधर मणिपुर विधान सभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डबल इंजन सरकार को विकास के लिए जरूरी बताया है। अगले 25 साल मणिपुर के विकास के हैं।
मणिपुर में आर्म्ड फोर्स स्पेशल पावर एक्ट का मुद्दा भी पकड़ बना रहा है और विपक्ष का आरोप है कि मुख्यमंत्री एन बिरेन की सरकार ने 21 हजार नौकरियों पर अंकुश लगा रखा है।
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में पश्चिमी उत्तरप्रदेश में बीजेपी की विजय दोहराने के लिए गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी कैरान, शामली और मेरठ मंडल में प्रचार के लिए उतरे हैं।
चुनाव आयोग ने पहले दो चरण में प्रचार के लिए अब पांच सौ लोगों की जनसभा को चारदीवारी के भीतर करने की अनुमति दी है।
उत्तराखंड में आज कोरोना से 7 मौत और 4759 नए मामले दर्ज हुए हैं। सक्रिय मामलों की संख्या 28 हजार से ऊपर बनी हुई है।
पदचिह्न टाइम्स।