उत्तराखंड महाभारत : हरीश रावत – यशपाल आर्य – हरक सिंह रावत बनाम बीजेपी !
2017 के महाभारत में हरीश रावत बीजेपी महारथी नरेंद्र मोदी और कांग्रेस बागियों के निशाना पर रहे।
उत्तराखंड महाभारत : हरीश रावत – यशपाल आर्य – हरक सिंह रावत बनाम बीजेपी !
2017 के महाभारत में हरीश रावत बीजेपी महारथी नरेंद्र मोदी और कांग्रेस बागियों के निशाना पर रहे।
उत्तराखंड की पांचवी विधानसभा का निर्वाचन हौले – हौले परवान चढ़ रहा है। बीजेपी और कांग्रेस की पहली लिस्ट जारी हो चुकी है – बीजेपी ने 11 और कांग्रेस ने 19 विधानसभाओं में नाम रोके हुए हैं।
नामांकन प्रक्रिया अब जारी है और मतदान का दिन 14 फरवरी को है।
हरीश रावत उत्तराखंड में सबसे बड़े राजनीतिक चेहरे हैं और पिछली बार मोदी जादू में दो विधानसभा और लोकसभा में पराजय झेल चुके हैं। एक सिद्ध राजनेता अपने अपमान और पार्टी को जीताने के लिए तमाम तीर अपने तरकश में संजोये बैठा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जादू बंगाल में नहीं चल पाया। असम में भी कांग्रेस के बागी हिमंत विश्वास शर्मा ने बीजेपी की लाज रखी है।
पंजाब और दिल्ली में भी बीजेपी का अश्वमेघ का घोड़ा विपक्ष थामने में कामयाब रहा है।
2022 के चुनाव में उत्तराखंड जीतने की जिम्मेदारी कांग्रेस हाईकमान ने हरीश रावत के कंधो पर छोड़ी है।
उत्तराखंड विधानसभा की 13 एससी सीट और 2 एसटी सीट, राजपूत और ब्राह्मण गणित, उत्तराखंडियत बनाम राष्ट्रवाद भी चुनाव परिणाम पर असर डालने वाले हैं।
कुमायूं मंडल में हरीश रावत और यशपाल आर्य अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहे हैं। गढ़वाल में हरक सिंह रावत की एंट्री से कांग्रेस और मजबूत हुई है।
गढ़वाल मंडल में बीजेपी मुख्यमंत्रियों का ग्रुप सिर्फ मोदी के चेहरे पर आश्रित है। एंटी इनकमबैंसी गढ़वाल मंडल में ज्यादा महसूस की जा रही है।
मोदी और अमित शाह को पिछले सात सालों से निरंतर बीजेपी के लिए हर प्रांत में चुनाव जीताने का बीड़ा उठाना पड़ रहा है।
उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पंजाब, मणिपुर और गोवा तक चुनाव प्रचार में वोट मांगना और 70 साल बनाम 7 साल के जुमले धीरे – धीरे हलके पड़ते जा रहे हैं।
सतपाल महाराज कांग्रेस के जमाने से कर्णप्रयाग रेल चढ़ाना चाहते थे और पांच साल बीजेपी में कैबिनेट मंत्री रहने और डबल इंजन के बावजूद पांच फीट नई पटरी ऋषिकेश से पहाड़ की ओर बिछाने में असफल रहे हैं।
रेल लाईन परियोजना और आल वैदर रोड़ का काम खत्म होने में नहीं आ रहा है। 25 सालों में मुख्यमंत्री भगत सिंह कोशियारी, जनरल भुवन चंद्र खंडूडी, रमेश पोखरियाल निशंक, विजय बहुगुणा, त्रिवेंद्र सिंह रावत, तीरथ सिंह रावत और पुष्कर सिंह धामी के नामों से बीजेपी की लिष्ट जगमगा रही है।
पांच सालों में उत्तराखंड के पहाड़ पर विकास, रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य सब जुमलों के भरोसे चल रहा है। घपले और घोटाले ट्रेजरी और अन्य विभागों की फाइलों से बाहर झांकने लगे हैं।
हरीश रावत ने जारी की है यह मार्मिक अपील !
उत्तराखंड और कांग्रेस ने मुझे केंद्र और राज्य, पार्टी और सरकार दोनों में जितनी मेरी क्षमता थी उससे कुछ ज्यादा ही दिया है, मैं दोनों का आभारी हूंँ।
मैं 2014 में मुख्यमंत्री बना, डेढ़ साल दुनिया की भीषणतम आपदा से जूझने में लग गया। जबरदस्त रूप से क्षतिग्रस्त हुये राज्य के बहुत बड़े हिस्से को सवारने में संपूर्ण शक्ति लग गई, चारधाम यात्रा और अर्थव्यवस्था को सुचारू बनाने के बाद मुझे कुछ और देखने, समझने और करने का अवसर ही नहीं मिला।
मेरे साथ व्यक्तिगत दुर्भाग्य भी जुड़ा। गर्दन हवाई दुर्घटना में टूट गई, चोट से उभरने के बाद सोचा कि 2016 में कुछ करके दिखाऊंगा।
केंद्र सरकार ने मेरे ऊपर राजनैतिक आपदा थोप दी, दल-बदल करवाया फिर तथाकथित स्टिंग करवाकर सरकार भंग कर दी, लंबी न्यायिक लड़ाई लड़नी पड़ी, 4 महीने विधानसभा द्वारा पारित बजट को खोजने में लग गया, फिर से दूसरी बार बजट पारित करवाना पड़ा, एक नया इतिहास बना।
एक वर्ष में 1 विधानसभा ने 2 आम बजट पास किये। फिर भी मुझे फक्र है कि मैंने उत्तराखंड और उत्तराखंडियत के लिए प्रत्येक क्षेत्र में कई-कई पहलें प्रारंभ की जो पहले नहीं हुई।
मैं आप सबका आभारी हूंँ एक चुनाव में पराजित, सत्ताच्युत नेता पर आप विश्वास जता रहे हैं, सर्वेक्षण दर सर्वेक्षण आप मेरे प्रति अपनी पसंद जाहिर कर रहे हैं, मैं आप सबका आभार व्यक्त करता हूंँ।
मुझे इस बार यदि मुख्यमंत्री बनाना है तो 2015-16 की राजनीतिक स्थिति से बचना चाहूंगा, इस बार यदि मैं मुख्यमंत्री बनता हूंँ तो मुझे वो सारी योजनाएं, सोच 5 वर्ष में धरातल पर उतारनी पड़ेंगी, जिनके लिए आप मुझे अपनी पसंद बता रहे हैं।
मेरे जीवन की अब तक की सारी राजनीतिक पूंजी इस चुनाव में दाव पर है। मैं जानता हूंँ जनता यदि प्रेम जताती है तो जनता निराश होने पर उससे कई गुना ज्यादा क्रोध भी जताती है या क्रोध कभी-कभी निराशाजन्य घृणा में बदल जाता है।
मैं केवल मुख्यमंत्री बनने के लिए मुख्यमंत्री नहीं बनना चाहूंगा। मैं जानता हूंँ यदि मेरे पक्ष में अच्छा बहुमत नहीं होगा तो मुख्यमंत्री बनना भी कठिन होगा और सरकार को चलने भी नहीं दिया जाएगा। यदि आपको मेरे मुख्यमंत्री बनने में उत्तराखंड और उत्तराखंडियत का हित दिखाई देता है तो मुझे खुला और भरपूर आशीर्वाद दीजिये।
मैं जानता हूंँ आप मुझसे एक साफ-सुथरे और प्रभावी प्रशासन की आशा रखते हैं, हर बात पर समझौता करने वाला मुख्यमंत्री विश्वासपूर्वक जनता की चाहत और अपनी सोच को लागू नहीं कर पाता है। यदि मेरे समर्थन में आ रहे भाई-बहन मेरे तर्क से सहमत हैं तो फिर आपको भी चुनाव में हरीश रावत बनना पड़ेगा, एक बड़ा बहुमत हमारे लिए जुटाना पड़ेगा।
मैं प्रतिबद्ध हूंँ आपकी सोच और समझ का उत्तराखंड बनाने के लिए। आपको मेरे मार्ग की कठिनाइयों का समाधान निकालना है और ऐसा समाधान निकालना आपके हाथ में है।
“जय हिंद, जय उत्तराखंड-जय उत्तराखंडियत”।
पदचिह्न टाइम्स।