उत्तराखंड में रोड़ शो और वाहन रैली पर 11 फरवरी तक रोक लगी !
चुनाव आयोग ने कोविड का वास्ता देकर एक हजार लोगों की रैली की इजाजत दी।
अब उत्तराखंड में स्टार प्रचारक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और स्टार प्रचारक गृहमंत्री अमित शाह की कोई रैली आयोजित नहीं हो पायेगी।
पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में रोड़ शो, वाहन रैली और बड़ी रैलियों की इजाजत चुनाव आयोग ने रोक दी है।
उत्तराखंड में अब चुनाव प्रचार फीका रहने वाला है और घर – घर वोट मांगने के लिए स्टार प्रचारक बड़े शहर देहरादून, हरिद्वार और उधम सिंह नगर तक सीमित रहेंगी।
हरिद्वार जनपद में 11, देहरादून में 10 और उधम सिंह नगर में 09 विधानसभा यानि कुल 30 सीटों पर चुनाव होना है।
नैनीताल, अल्मोड़ा, टिहरी और पौड़ी जनपदों में 24 सीट यानि प्रत्येक जनपद में 06 सीट हैं। अब चुनाव प्रचार का फोकस उन जनपदों में रहने वाला है – जहां कुल 70 विधानसभा की ये 54 सीटे हैं।
चुनाव आयोग ने सुरक्षा कर्मियों से लैस स्टार प्रचारकों को 10 से 20 लोगों के साथ घर – घर प्रचार करने की छूट दी है।
ओपन स्पेश में एक हजार और इनडोर में पांच सौ लोगों के साथ सभा की जा सकेगी।
पदचिह्न टाइम्स।