आधी दुनिया/ महिला विमर्शराजनीतिविविध

पांच सालों में उत्तराखंड की उम्मीदें टूटी – वादे टूटे हैं – प्रियंका गांधी !

पेट्रोल - डीजल के दाम ने डबल इंजन को ठप कर दिया है; देश को धर्म व जाति के नाम पर तोड़ने की नकारात्मक राजनीति करते हैं।

पांच सालों में उत्तराखंड की उम्मीदें टूटी – वादे टूटे हैं – प्रियंका गांधी !
पेट्रोल – डीजल के दाम ने डबल इंजन को ठप कर दिया है; देश को धर्म व जाति के नाम पर तोड़ने की नकारात्मक राजनीति करते हैं।

प्रियंका गांधी, राष्ट्रीय महामंत्री कांग्रेस ने आज कांग्रेस घोषणापत्र के बहाने उत्तराखंड सरकार को सीधे कठघरे में खड़ा किया।

प्रियंका गांधी ने सधे हुए लहजे में सरकार की नीयत पर सवाल उठाये – पांच साल गुमसुम बैठी सरकार चुनाव के समय घोषणा और उदघाटन में मशगूल है।

आज देवभूमि के बदहतर हाल पर दु:ख हो रहा है – मेरे पिता, चाचा, भाई, बेटा और मैं देहरादून में पढ़ी हूं। उत्तराखंड से हमारा पीढ़ियों का रिश्ता है और हम यहां खुशहाली चाहते हैं।

पांच साल की निकम्मी सरकार ने कुछ नहीं किया – देवभूमि की जनता की उम्मीद और वादे टूटे हैं। सरकार ने अवैध खनन, महामारी और बेरोजगारी बढ़ायी है।

प्रदेश और केंद्र की सरकार ने विज्ञापनों में पैसा बर्बाद किया है – यह पैसा रोजगार और विकास कार्यों में लगना था।

गन्ना किसानों का 14 हजार करोड़ का भुगतान बकाया है लेकिन प्रधानमंत्री ने अपने लिए 16 हजार करोड़ के दो जहाज खरीदना जरूरी समझा !

धर्म और जाति की बातें कर के बीजेपी रोजगार के मुद्दे छिपाती है।

हमारा देश विश्व का सबसे बड़ा आक्सीजन उत्पादक है लेकिन केंद्र सरकार एक साल तक आक्सीजन व्यवस्था की योजना नहीं बना पायी।

कोरोना महामारी के लिए योजना बनाने की जगह  आपदा में अवसर ढूंडने वाले आक्सीजन और वैक्सीन का निर्यात करते रह गए। देश भर में लोगों ने अपने परिजनों को खोया है।

बीजेपी निगेटिव राजनीति करती है – घर का मुखिया वोट के लिए परिवार को लड़ा रहा है। इन के बजट में हीरा सस्ता और दवा मंहगी होती है।

हम ने कोरोना काल में लोगों को घर पहुंचाया है। यह  धर्म और जाति की बात करते  रह गए । बस इस   सरकार के करीबी फल – फूल रहे हैं। आम आदमी महंगाई से टूट रहा है।

अपने स्वाभिमान को मत भूलिए – धर्म और जाति के बदले अपने हक के लिए वोट कीजिए।

महिलाओं का आह्वान :  कोई पार्टी महिलाओं की बात नहीं करती है !

महिलायें परिवार और बच्चों की खुशहाली के लिए जीवन भर संघर्ष करती है।  लड़की हूँ, लड़ सकती हूँ – अपने लिए, बच्चों और परिवार की खुशहाली के लिए लड़िये।

इस बार सरकार परिवर्तन के लिए वोट कीजिए – तभी झूठे नेताओं पर लगाम लगेगी।

कांग्रेस सरकार में गैस की कीमत पांच सौ के पार नहीं होगी – इस की भरपायी सरकार करेगी।
4 लाख युवाओं को रोजगार देंगे। पर्यटन को बढ़ावा देकर – पर्यटन पुलिस फोर्स बनायेंगे।
उत्तराखंड में महिलाओं को  40 प्रतिशत आरक्षण रहेगा। महिलाओं को सरकारी बसों में मुफ्त सवारी मिलेगी तथा आंगनबाड़ी और आशा बहनों के मानदेय में डेढ़ गुना बढ़ोतरी करेंगे।
कोरोना से पीड़ित परिवारों को तुरंत चालीस हजार वार्षिक मदद दी जायेगी।

सरकार के पास धन की कमी नहीं है – बस नीयत ठीक रखकर खाली पदों पर भरती की जानी  है।

कांग्रेस सरकार अपननी  चुनावी प्रतिज्ञा को पूरा कर रही है – हमारा ट्रेक रिकार्ड देखिये , हम जुमले और झूठ का सहारा नहीं लेते हैं।

पांच सौ के सिलैंडर घोषणा पर लोग इसलिए नाच रहे हैं कि मौजूदा सरकार ने पेट्रोल – डीजल और मंहगाई को बेतहाशा बढ़ा दिया है।

पांच सौ का गैस सिलेंडर  चुनावी तोहफा नहीं  – आपका हक है। सरकार को अपना नहीं , जनता का हित देखना  होता  है।

प्रियंका गांधी की वर्चुएल रैली को उत्तराखंड में सौ से अधिक जगहों पर एक साथ प्रसारित किया गया।
— भूपत सिंह बिष्ट।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!