खबरसारराजनीति

उत्तराखंड चुनाव 2022 मोदी के बिना तीन मुख्यमंत्री और विश्व की पार्टी लाचार !

आजादी के 75 साल बाद हर चुनाव में प्रधानमंत्री पहली बार प्रचार और स्टार प्रचारक की भूमिका में ।

उत्तराखंड चुनाव 2022 मोदी के बिना तीन मुख्यमंत्री और विश्व की पार्टी लाचार !
 आजादी के 75 साल बाद हर चुनाव में प्रधानमंत्री पहली बार प्रचार और स्टार प्रचारक की भूमिका में ।

आज उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में बीजेपी के स्टार प्रचारक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कांग्रेस पार्टी के खिलाफ  अल्मोड़ा में मोर्चा संभालना पड़ा है।
उल्लेखनीय है – उत्तराखंड राज्य बनने के बाद दस साल कांग्रेस और दस साल बीजेपी ने सत्ता सुख भोगा है।

वैसे स्थापना वर्ष  नवंबर 2000 से पहली विधान  सभा चुनाव फरवरी 2002 तक बीजेपी ने अंतरिम सरकार बनायी सो बीजेपी ने 12 साल तक राज कर लिया है।

नरेंद्र मोदी आरोप लगाते हैं कि यदि सत्ता में कांग्रेस फिर लौट आयी तो बीजेपी के आलवैदर रोड़, ऋषिकेश से कर्णप्रयाग रेल लाइन परियोजना जैसे कार्यक्रम लटक जायेंगे।

उत्तराखंड में ऋषिकेश से कर्णप्रयाग तक रेल लाईन का सपना सतपाल महाराज ने दिखाया और तब वे कांग्रेस के बड़े नेता होते  थे।
अब रेल लाइन का श्रेय बीजेपी लेना चाहती है, जबकि आज की तारीख में ऋषिकेश से आगे कहीं एक फुट भी रेललाइन नहीं डल पायी  है।
इस परियोजना को पूरा होने में अभी  दशक से ज्यादा का समय लगना है।

आल वैदर रोड़ अपने चौथे साल में प्रवेश कर गई है और पूरा होने में अभी कई साल बाकि हैं।

उत्तराखंड में बीजेपी मुफ्त कोरोना टीका  देने का श्रेय ले रही है और कांग्रेस इसे आम आदमी के टैक्स का प्रतिफल कह रही है।
बीजेपी ने अपने चंदे से कोरोना का टीका उपलब्ध नहीं कराए  हैं  और मुफ्त टीका देने  की बात करके बीजेपी सरकार आम आदमी को नीचा   दिखा रही है।

कांग्रेस कहती है – आज से पहले हैजा, टीबी, डिप्थीरिया, हिपैटाइटिस बी, पोलियो के टीके सभी सरकारों ने मुफ्त ही  उपलब्ध कराये हैं।
बीजेपी ने चुनावी घोषणा पत्र का  नाम कभी संकल्प पत्र तो कभी दृष्टि पत्र  रखकर आम आदमी को भ्रमित  किया जाता  है।

पांच साल में तीन मुख्यमंत्री बदलकर अब पुष्कर धामी  भी  नरेंद्र मोदी के भरोसे  चुनाव जीतना चाहते हैं और उत्तराखंड का क्षेत्रीय नेतृत्व बेहाल है।

उधर राहुल गांधी अपनी चुनावी रैली में कहते  हैं – भारत एक विशाल  राष्ट्र है और यह वर्ष 2014 में नहीं बल्कि 1947 से प्रगति के पथ पर निरंतर अग्रसर है।

देश में रेल , सड़क, शिक्षा, चिकित्सा और रोजगार की बदहाली बीजेपी राज में हुई है।  कोरोना काल में मोदी सरकार दवाई, आक्सीजन और वैंटीलेटर की व्यवस्था करने में असफल रही सो लाखों देशवासियों को अकारण मृत्यु का ग्रास बनना पड़ा है।

कल चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है और उत्तराखंड की 70 विधानसभा  सीटों पर 14 फरवरी को एक साथ वोट डाले जाने हैं।

कल कांग्रेस की महामंत्री  प्रियंका गाँधी उत्तराखंड में खटीमा, हल्द्वानी और श्रीनगर में चुनावी जनसभा करने वाली हैं।
पदचिह्न टाइम्स।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!