मेहुल चौकसी बैंकिंग फ्राड : सीबीआई ने मांगी सरकार से पीएनबी एमडी व सीइओ पर कार्यवाही की इजाजत !
13578 करोड़ रूपये के बैंकिंग घोटाले में अब जाकर सीबीआई ने पूर्व अधिकारियों की अपराधिक लापरवाही का केस दर्ज किया।
सेंट्रल ब्यूरो आफ इंडिया सीबीआई ने पंजाब नैशनल बैंक के पूर्व सर्वोच्च अधिकारी प्रबंध निदेशक उषा अनंत सुब्रह्मनियम और पुर्व कार्यकारी अधिकारियों के वी ब्रह्मजी राव और संजीव सरन के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की इजाजत सरकार से मांगी है।
15 फरवरी 2018 को सीबीआई ने मेहुल चौकसी की गीतांजली ग्रुप के विरुद्ध 4887 करोड़ के गबन का मामला दर्ज किया।
गुजरात के व्यापारी मेहुल चौकसी और उसका भतीजा नीरव मोदी पीएनबी के साथ धोखाधड़ी करके जनवरी 2018 में देश छोड़कर भाग गए।
पीएनबी ने 13578 करोड़ की धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है। मेहुल चौकसी और नीरव मोदी की कंपनियों ने जाली विदेशी साख पत्र और शपथपत्र देकर यह जालसाजी की और देश छोड़कर भाग गए।
अरबों रूपये के फ्राड में हुई पुलिस कार्यवाही में अब तक डिप्टी मैनेजर और उस के मातहद यानि अधिकारी और सहायक को ही निरूद्ध किया गया है।
अब जाकर सीबीआई ने बैंक के एमडी और मुख्य कार्यकारी अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही का मन बनाकर सरकार से परमिशन मांगी है कि इन अधिकारियों ने लगातार क्रेडिट बढ़ाने की मंजूरी कैसे दी है ?
फिलहाल दोनों भगोड़े अपराधी विदेश से भारत में लाये जाने के मुकदमें झेल रहे हैं और विदेशी नागरिकता लिए हुए हैं।
पदचिह्न टाइम्स।