सरकार सबकी अहंकार और सोशल मीडिया पर अपमान न करें – मुख्यमंत्री भगवंत मान !
शहीदे आजम भगत सिंह के गांव खटकड़कला में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली और पंजाब में विश्वस्तरीय स्कूल और हास्पीटल बनाने का संकल्प।
अहंकार ना करें, सरकार सबकी है – सोशल मीडिया पर अपमान न करें – मुख्यमंत्री भगवंत मान !
शहीदे आजम भगत सिंह के गांव खटकड़कला में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली, पंजाब में विश्वस्तरीय स्कूल – हास्पीटल बनाने का संकल्प।
शहीदे आजम भगत सिंह के गांव खटकड़कला में आम आदमी पार्टी सरकार के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पद और गोपनीयता की शपथ ली। पंजाब के गवर्नर बनवारी लाल पुरोहित ने सादे और गरिमामय कार्यक्रम में शपथ ग्रहण समारोह को संपन्न कराया।
अपने पहले उदबोधन में मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अपने समर्थकों को अहंकार से दूर रहने, अपमानित न करने तथा द्वेष से बचने का आह्वान किया।
समय और जनता हमेशा सबसे बड़े हैं – ये एक पल में अर्श पर और दूसरे पल में फर्श पर बैठा देते हैं।
शहीदे आजम भगत सिंह की पुण्य भूमि में शपथ लेकर हम उन के सपनों का देश बनाने की सौगंध भी उठा रहे हैं।
पंजाब के स्कूलों और हस्पतालों को दिल्ली की तरह विश्व स्तरीय बनायेंगे ताकि लोग इन की फोटो लेकर चर्चा करें।
शहीदे आजम भगत सिंह ने अपने देश को महबूब मानकर इश्क रचने का संदेश दिया है और देश की आजादी में शहादत देने वाले सैनानियों के आगे तो हम उनकी धूल भी नहीं हैं। हमारी सरकार पंजाब के हर नागरिक के लिए बिना भेदभाव काम करेगी।
मस्तमौला भगवंत मान ने कहा –
हुकूमत वो करते हैं,जो दिलों पर राज करते हैं, यूं तो मुर्गे के सर पर भी ताज़ होता है ।
भगवंत मान ने अपने प्रशंसकों से शांति और प्रसंन्नता से घर लौटने की गुजारिश की।
किसी भी दल के समर्थकों को नीचा न दिखाने, सोशल मीडिया पर ज़हर फैलाने से बचने और मेल मिलाप से सरकार चलाने की अपील अपने विधायकों व पार्टी वर्करों से भी की है ताकि आम आदमी पार्टी को सयानों की पार्टी कहा जाये।
भगवंत मान ने दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल का आभार व्यक्त किया – आज आम आदमी पार्टी पूरे देश में परिवर्तन की बयार भ्रष्ट सिस्टम के बीच ला रही है।
पंजाब में वोट से सरकार परिवर्तन अब रिसर्च का विषय है कि बिना धनबल के बीजेपी, कांग्रेस और अकाली दल को वोट की ताकत से 2022 के चुनाव में कैसे सफलता मिली है।
पदचिह्न टाइम्स।