आधी दुनिया/ महिला विमर्शखबरसारराजनीति

संसद समाचार : राष्ट्रीय राजमार्ग बांड पर मिलेगा 7% ब्याज – नितिन गडकरी !

अखिलेशयादव और आजम खान का लोकसभा से इस्तीफा, सांसद हेमा मालिनी ने मांगा मथुरा में हवाई मार्ग से माल ढुलाई स्टेशन, सांसद महुआ मैत्रो ने कहा - भारत में उड्डयन मंत्रालय की क्या जरूरत !

संसद समाचार राष्ट्रीय राजमार्ग बांड पर मिलेगा 7% ब्याज – नितिन गडकरी !

अखिलेशयादव और आजम खान का लोकसभा से इस्तीफा,
सांसद हेमा मालिनी ने मांगा मथुरा में हवाई मार्ग से माल ढुलाई स्टेशन, सांसद महुआ मैत्रो ने कहा – भारत में उड्डयन मंत्रालय की क्या जरूरत !

संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण में आज देश की मौजूदा हालात पर गंभीर चर्चा लोकसभा में सुनायी दी।
वित्त मंत्री ने भविष्य निधि जमा की ब्याज दर घटाकर 8.1% करने को वर्तमान परिस्थितियों के अनुरूप करार देकर कर्मचारी वर्ग की नाराजगी को हवा दी है।

दूसरी ओर भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने अपने राष्ट्रीय राजमार्ग बांड पर 7% ब्याज देने की घोषणा कर वाह – वाहि अर्जित की है। यह बांड मासिक आय के लिए सुरक्षित निवेश हैं।

TMC MP MAHUA MAITRO

तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मैत्रों ने सरकार से पूछा है कि उड्डयन मंत्रालय की क्या उपयोगिता है ? जब देश की अपनी कोई एयरलाइन सेवा नहीं दे रही है और इस का बजट नाम मात्र का और मंत्रालय सफेद हाथी साबित हो रहा है।  उड्डयन मंत्रालय का मर्जर जहाजरानी मंत्रालय में कर के सरकार संसाधन बचा सकती है।

सांसद हेमा मालिनी ने सरकार से अधिकारियों की लापरवाही पर कड़ी आपत्ति प्रकट की है।

हेमा मालिनी के संसदीय क्षेत्र मथुरा में 2014 की मालवाहक हवाई योजना का काम अभी तक लटका हुआ है और मथुरा में अंतर राष्ट्रीय एयर कारगो की संभावना को धूमिल करके व्यापारिक गतिविधियां रोकी जा रही हैं।  फिलहाल भारत में तमिलनाडु में ही इंटरनेशनल एयर कारगो आपरेशनल है।

AKHILESH YADAV

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद अखालेश यादव और सांसद आजम खान ने लोकसभा से त्यागपत्र दे दिया है।
अब समाजवादी पार्टी के दोनों नेता उत्तर प्रदेश के नव निर्वाचित विधायक हैं और लखनऊ में राजनीतिक सक्रियता में रहेंगे।
– भूपत सिंह बिष्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!