बच्चों पर गुलदार ने हमला किया तो डीएफओ नपेंगे – मुख्यमंत्री धामी।
नैपाल संसदीय समिति ने मुख्यमंत्री धामी को पशुपति नाथ की अनुकृति भेंट की, अधिकारी व कर्मचारी समय पर आफिस पहुंचे और जनता की सेवा में लापरवाही न दिखायें।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्य सचिव को समय पर कार्यालय न आने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए हैं।
यह सुनिश्चित किया जाए कि सभी अधिकारी एवं कर्मचारी समय पर ऑफिस पहुंचे और ऑफिस टॉइम में पूर्ण मनोयोग से कार्य करें।
जन समस्याओं का त्वरित समाधान किया जाए – अधिकारी जनता एवं जन प्रतिनिधियों के फोन अवश्य रिसीव करें तथा कॉल बैक भी अवश्य करें।
आज मुख्यमंत्री आवास में पुष्कर धामी से नेपाल के संसदीय समिति के विधायकों एवं समन्वयकों ने भेंट की। मुख्यमंत्री ने कहा – नेपाल के साथ हमारा रोटी-बेटी का संबंध है। हमारी परंपराएं एवं संस्कृति भी मिलती-जुलती हैं।
संसदीय समिति के विधायकों ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया और उन्हें पशुपतिनाथ जी की अनुकृति भेंट की।
समिति के अध्यक्ष हरका बहादुर कुंवर, सदस्य महेश दत्त जोशी, भरत बहादुर खटका समेत अन्य सदस्य मौजूद रहे।
सचिवालय में वन विभाग की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री धामी ने अधिकारियों को निर्देश दिये – गुलदार एवं अन्य वन्य जीवों के आक्रमण से मानव सुरक्षा के लिए सभी विभागों के समन्वय से एक टास्क फोर्स बनाया जाय।
धामी ने कहा – किसी क्षेत्र में किसी बच्चे पर गुलदार हमला करता है, तो इसके लिए संबंधित क्षेत्र के वनाधिकारी एवं डीएफओ की जिम्मेदारी तय की जाय।
गुलदार के मानव आक्रमण से संबंधित चिन्हित स्थानों के लिए एक्शन प्लान बनाया जाय साथ ही वन क्षेत्र में अवैध खनन एवं अवैध पातन पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाय।
वनाग्नि की घटनाओं को रोकने के लिए प्रभावी प्रयास किये जाएं। वनों के संरक्षण एवं वनाग्नि को रोकने के लिए वन विभाग द्वारा जन जागरूकता के साथ जन सहभागिता और जंगली जानवरों से किसानों को नुकसान न हो – इसके लिए प्रभावी कार्य योजना बने।
पदचिह्न टाइम्स।